RBI का बड़ा एक्शन, चार बैंकों पर लगाया जुर्माना, एक MP का भी

RBI

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने एक बड़ा एक्शन लेते हुए अब चार बैंकों पर अपना डंडा चलाया है।  रिजर्व बैंक ने इन बैंकों पर तगड़ा जुर्माना लगाया है। जिन बैंकों पर जुर्माना लगाया गया है उनमें एक मध्य प्रदेश का है जबकि तीन अन्य महाराष्ट्र में संचालित है और ये सभी कॉपरेटिव बैंक हैं।

ये भी पढ़ें – MP Weather: फिर 3 वेदर सिस्टम एक्टिव, छाए बादल, 22 जिलों में लू का अलर्ट, जानें हफ्ते का हाल

RBI पिछले लम्बे समय से देश में संचालित कॉपरेटिव बैंकों की कड़ी निगरानी कर रहा है। जिस बैंक की वित्तीय स्थिति ख़राब होती है उसे या तो बंद कर देता है या फिर कुछ बंदिशें लगाकर कुछ समय की मोहलत देकर मॉनिटरिंग करता है।  इसके अलावा रिजर्व बैंक नियमों का पालन नहीं करने वाले कॉपरेटिव बैंकों पर जुर्माना भी लगाता है।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....