रेलवे का बड़ा ऐलान, 3 मई तक रद्द रहेंगी सभी यात्री ट्रेनें

नई दिल्ली| देश में कोरोना के खिलाफ जंग जारी है| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन 3 मई तक बढ़ाने का फैसला किया है। इसके तत्काल बाद रेलवे ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि देश में यात्री ट्रेनें भी 3 मई तक रद्द रहेंगी। सिर्फ मालगाड़ियां चलेंगी जो गुड्स की आवाजाही देशभर में करेंगे|

लॉक डाउन के चलते कोई यात्री ट्रेन 3 मई तक नहीं चलेगी. इसमें पैसेंजर ट्रेनों से लेकर राजधानी शताब्दी और सभी एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल है| इस दौरान जिन लोगों ने टिकट बुक करवाए हैं, उनका पैसा रिफंड किया जाएगा । रेलवे मंत्रालय के अनुसार, ‘प्रीमियम ट्रेन, मेल / एक्सप्रेस ट्रेन, पैसेंजर ट्रेन, उपनगरीय ट्रेन, कोलकाता मेट्रो रेल, कोंकण रेलवे आदि सहित भारतीय रेलवे की सभी यात्री ट्रेन सेवाएं 3 मई तक निलंबित रहेंगी।’


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News