Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1

राजस्थान में MiG-21 हादसे के बाद भारतीय वायुसेना का बड़ा फैसला, लड़ाकू विमान के पूरे बेड़े पर लगाई रोक

MiG-21 Grounded: भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) ने राजस्थान में मिग-21 हादसे की जांच के बाद बड़ा निर्णय लिया है। लड़ाकू विमान के पूरे बेड़े की उड़ान पर रोक लगा दी गई है। बता दें कि 8 मई, 2023 को सूरतगढ़ एयरबेस से उड़ान भरने वाला मिग-21 बाइसन विमान राजस्थान के हनुमानगढ़ में क्रैश हो गया था, इस दुर्घटना के कारण 3 लोगों की जान चली गई थी।

रक्षा विभाग के अधिकारियों के अनुसार मिग-21 बेड़े की जांच पूरी हो चुकी है। लगातार हादसों को देखते हुए फाइटर जेट की उड़ान पर रोक लगा दिया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि, ” MiG-21 विमान पिछले पाँच दशकों से इंडियन एयरफोर्स में शामिल हैं। वर्तमान समय में मिग-21 विमान के तीन स्क्वाड्रन वायुसेना में है। लेकिन 2025 की शुरुआत तक इन सभी को चरणबद्ध तरीके से हटा दिया जाएगा।”


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है। अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"