मिनिस्ट्री आफ हेवी इंडस्ट्री का बड़ा फैसला, अब फिर मिलेगी पीएम ई-ड्राइव स्कीम के तहत इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर पर मिलने वाली सब्सिडी

पीएम ई-ड्राइव स्कीम के तहत FY2025 का टारगेट पूरा होने से बंद की गई इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर पर मिलने वाली सब्सिडी को एक बार फिर मंजूरी दे दी गई है। दरअसल अब एक बार फिर थ्री व्हीलर इलेक्ट्रिक वाहनों पर सब्सिडी मिलेगी, इसके लिए हैवी मिनिस्ट्री ने राशि जारी कर दी है।

Rishabh Namdev
Published on -
मिनिस्ट्री आफ हेवी इंडस्ट्री का बड़ा फैसला, अब फिर मिलेगी पीएम ई-ड्राइव स्कीम के तहत इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर पर मिलने वाली सब्सिडी

मंगलवार 19 नवंबर को मिनिस्ट्री आफ हेवी इंडस्ट्री (MHI) ने एक बड़ा ऐलान किया। दरअसल मिनिस्ट्री ने पीएम योजना के तहत इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर पर मिलने वाली सब्सिडी को एक बार फिर मंजूरी दे दी है। इस स्कीम के तहत इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर खरीदने पर सरकार की ओर से उपभोक्ताओं को ₹50000 तक की सब्सिडी उपलब्ध कराई जाती है। हालांकि इस साल के फाइनेंशियल ईयर में इस सब्सिडी का टारगेट पूरा हो चुका था। इसीलिए इसे बंद कर दिया गया था। लेकिन अब मिनिस्ट्री ने एक बड़ा निर्णय लेते हुए इसे एक बार फिर शुरू कर दिया है।

इसके लिए मिनिस्ट्री ऑफ़ हेवी इंडस्ट्री ने मंगलवार को पूरे बजट से इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर के लिए राशि की मंजूरी दी है। इस निर्णय से कई उपभोक्ताओं को लाभ प्राप्त होगा। इसके साथ ही उन्हें इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर खरीदने इससे सहायता मिलेगी।

नेशनल कांफ्रेंस के बाद मिनिस्ट्री द्वारा की गई जानकारी शेयर

जानकारी के अनुसार सब्सिडी के लिए दी जा रही राशि को आने वाले बजट में एडजस्ट किया जा सकता है। हालांकि उद्योग के अधिकारियों का मानना है कि जो राशि FY2026 की वित्त वर्ष की पहली तिमाही तक दी जानी थी, वह अभी ही खत्म हो जाएगी। वहीं मिनिस्ट्री की ओर से अभी तक यह खुलासा नहीं हो सका है कि कितनी गाड़ियों पर यह सब्सिडी उपलब्ध कराई जाएगी। इलेक्ट्रिक व्हीकल पर नेशनल कांफ्रेंस के बाद मिनिस्ट्री द्वारा यह अहम जानकारी शेयर की गई। इस कांफ्रेंस में पीएम के एडवाइजर तरुण कपूर और FICCI प्रेसिडेंट अनिश शाह भी मौजूद रहे।

कब तक मिलेगी सब्सिडी?

दरअसल इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर पर मिलने वाली इस सब्सिडी को पिछले महीने ही शुरू किया गया था। यूनियन कैबिनेट ने इलेक्ट्रिक व्हीकल की बिक्री को बढ़ावा देने के लिए इसे मंजूरी दी थी। योजना के तहत बैटरी से चलने वाले टू व्हीलर, ambulance, ट्रक और थ्री व्हीलर के लिए लगभग 10900 करोड रुपए के आउटलेट के पीएम ड्राइवर स्कीम को मंजूरी दी गई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक अब यह सब्सिडी 1 अक्टूबर 2024 से 31 मार्च 2026 तक लागू रहने वाली है। इस नई योजना के तहत इलेक्ट्रिक टू व्हीलर पर ₹10000 तक की सब्सिडी उपलब्ध कराई जाएगी। जबकि लेक्ट्रिक थ्री व्हीलर खरीदने पर ₹50000 तक की सब्सिडी मिलेगी।


About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।

Other Latest News