संभल दंगे को लेकर पुलिस को मिले सीक्रेट लेटर में हुआ बड़ा खुलासा, बाहर से आए थे दंगाई, डासना से जुड़े संभल हिंसा के तार!

सीक्रेट लेटर में संभल हिंसा के तार डासना में हुई उपद्रव की घटना से जोड़ा गया है। जानकारी के अनुसार संभल दंगे बाहर के कुछ लोग शामिल थे। यह उपद्रवी डासना में हुए उपद्रव में भी शामिल थे। डासना के बाद संभल में भी इनके द्वारा माहौल बिगाड़ा गया था।

Rishabh Namdev
Published on -
संभल दंगे को लेकर पुलिस को मिले सीक्रेट लेटर में हुआ बड़ा खुलासा, बाहर से आए थे दंगाई, डासना से जुड़े संभल हिंसा के तार!

संभल दंगे को लेकर एक सीक्रेट लेटर पुलिस को मिला है। इस सीक्रेट लेटर में संभल दंगे को लेकर बड़ा खुलासा किया गया है। दरअसल लेटर में बताया गया है कि संभल दंगे में बाहर के कुछ लोग शामिल थे। जिन्होंने माहौल बिगड़ने की कोशिश की थी। जानकारी के मुताबिक यह सभी दंगाई एक दिन पहले ही शहर पहुंचे थे। उन्होंने पहले से इस दंगे को लेकर तैयारियां की थी। हालांकि अभी तक यह जानकारी सामने नहीं आई है कि यह लेटर किसने भेजा है। पुलिस इस मामले की भी जांच कर रही है।

बता दें कि 24 नवंबर को जामा मस्जिद के नाम पर संभल में दंगा हुआ था। इस दंगे में उपद्रवियों ने जमकर कोहराम मचाया था। मामले में पुलिस पर गोली कर चलाने का भी आरोप लगा था। वही इस पूरी हिंसा के दौरान पुलिस ने पाकिस्तान कारतूस को भी बरामद किया था। अब पुलिस को मिले इस सीक्रेट लेटर ने इस पूरे मामले में सनसनी फैला दी है।

सीक्रेट लेटर में दंगाइयों के सबूत को लेकर भी जानकारी दी गई

इस लेटर के अनुसार 24 तारीख से 1 दिन पहले यानि 23 नवंबर को बाहरी लोग संभल पहुंचे थे। यह आंकड़ा 10 से 12 लोगों का बताया जा रहा है। जिन्होंने संभल में माहौल बिगाड़ने की योजना बनाई थी। यह सीक्रेट लेटर 13 दिसंबर को संभल की सदर कोतवाली को डाक के जरिए भेजा गया है। इस लेटर में कहा गया है कि संभल हिंसा में हापुड़ से आए लोग भी शामिल थे। वही इस सीक्रेट लेटर में दंगाइयों के सबूत को लेकर भी जानकारी दी गई है। लेटर में कहा गया है कि अगर सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जाएगा तो उपद्रवियों का सच सामने आ जाएगा। इसके साथ ही इस लेटर में संभल हिंसा को डासना हिंसा से भी जोड़ा गया है।

डासना हिंसा से जुड़े संभल हिंसा के तार

बता दें कि संभल हिंसा से पहले हापुड़ के नजदीक ही डासना में भी 6 अक्टूबर को बड़ा हंगामा देखने को मिला था। उपद्रवियों की एक भीड़ ने जमकर उपद्रव किया था। सीक्रेट लेटर के मुताबिक संबल हिंसा के उपद्रवी और डसना हिंसा के उपद्रवी हापुड़ से ही थे। बता दें कि संभल दंगों की जांच को लेकर एसआईटी का गठन किया जा चुका है। एसआईटी द्वारा दंगे से जुड़े सबूत को लगातार खंगाला जा रहा है। दंगे से 100 किलोमीटर दूर तक के एरिया को लेकर एसआईटी जांच कर रही है। पुलिस को शक है कि संभल हिंसा के उपद्रवी बाहरी थे। पुलिस का मानना है कि इतनी बड़ी हिंसा अचानक नहीं हो सकती, इसे पूरी तरह योजना बनाकर किया गया है।


About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।

Other Latest News