18 हजार कर्मचारियों-पेंशनरों को तोहफा, बकाया भत्ते को मंजूरी, 6 मार्च तक होगा भुगतान, खाते में आएगी 15000 तक राशि, मिलेगा लाभ
इसके अलावा पेंशनर को एक जुलाई 2021 से बकाया महंगाई भत्ते में से 25 फीसदी बकाया राशि का भुगतान किया जाएगा। इससे कर्मचारियों-अधिकारियों को 3 हजार रुपये से लेकर 15 हजार रुपये तक का लाभ मिलेगा और मार्च में मिलने वाली राशि में इजाफा होगा।
Employees Allowance 2023 : होली से पहले उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने रोडवेज कर्मचारियों-अधिकारियों को बड़ा तोहफा दिया है। राज्य सरकार ने रोडवेज कर्मियों के बकाए महंगाई भत्ते को मंजूरी दे दी है।इसका लाभ परिवहन निगम के हजारों अधिकारियों और कर्मचारियों को मिलेगा।
पेंशनरों को भी बकाया भत्ते का लाभ
इसके अलावा पेंशनर को एक जुलाई 2021 से बकाया महंगाई भत्ते में से 25 फीसदी बकाया राशि का भुगतान किया जाएगा। इससे कर्मचारियों-अधिकारियों को 3 हजार रुपये से लेकर 15 हजार रुपये तक का लाभ मिलेगा और मार्च में मिलने वाली राशि में इजाफा होगा।
संबंधित खबरें -
18 हजार कर्मचारियों को मिलेगा लाभ, 6 मार्च तक खाते में आएगी राशि
- राहत की खबर यह है कि बकाया भत्ते और राशि का भुगतान अधिकारियों और कर्मचारियों के खाते में 6 मार्च तक भेज दिया जाएगा। इस संबंध में परिवहन निगम के वित्त नियंत्रक संजय सिंह ने प्रदेश भर के अधिकारियों को दिशा निर्देश शुक्रवार को भेज दिया है। इस बकाए भत्ते का लाभ करीब 18 हजार कर्मियों को मिलेगा।
- बता दे कि जनवरी में यूपी शासन ने उप्र राज्य सड़क परिवहन निगम कर्मियों के 17 फीसदी बकाया महंगाई भत्ते पर मुहर लगाई थी, जिसके बाद रोडवेज कर्मियों का महंगाई भत्ता 17 फीसदी हो गया था। इस संबंंध में आदेश परिवहन निगम प्रशासन को भेजे गए थे जिसमें जुलाई 2021 से 17 फीसदी महंगाई भत्ता दिए जाने के आदेश जारी किए गए हैं। इससे कर्मचारियों की सैलरी में 6000 का उछाल देखने को मिला था।
संविदाकर्मियों को 5000 एडवांस का लाभ
इसके अलावा यूपी की योगी सरकार ने संविदा कर्मियों को भी सौगात दी है। राज्य सरकार ने प्रदेश भर के करीब 25 हजार संविदा चालक-परिचालक को होली पर एडवांस में 5 हजार रुपये दिया जाएगा। यह पैसा फरवरी माह के मार्च में दिए जाने वाले वेतन में से काट लिया जाएगा। इस संबंध में प्रदेश भर के मासिक वेतन का ब्यौरा मांगा गया है।