हजारों कर्मचारियों को तोहफा, अब हर माह मिलेगा इस भत्ते का लाभ, खाते में आएगी 5000 तक राशि, आदेश जारी

उत्तराखंड शासन के सचिव दीपेंद्र कुमार चौधरी द्वारा जारी आदेश के अनुसार, उत्तराखण्ड पूर्व सैनिक कल्याण निगम लिए उपनल के माध्यम से राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में प्रायोजित कार्मिकों को तीन माह के स्थान पर आनुपातिक रूप से प्रतिमाह प्रोत्साहन भत्तों की धनराशि को भुगतान करने के आदेश पारित किये गये है।

Employees Allowance : उत्तराखंड के उपनल के कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है। राज्य सरकार ने उत्तराखंड पूर्व सैनिक कल्याण निगम लिमिटेड कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी है। इसके तबत अब उपनल कर्मचारियों को हर माह प्रोत्साहन भत्ते का लाभ दिया जाएगा। इससे करीब 25 हजार कर्मचारियों को लाभ मिलेगा।

हर माह मिलेगा प्रोत्साहन भत्ते का लाभ

दरअसल, उत्तराखंड पूर्व सैनिक कल्याण निगम लिमिटेड कर्मचारियों को अबतक यह भत्ता हर तीन माह में दिया जाता था,लेकिन लंबे समय से उपनल कर्मचारी संगठन इसे हर माह देने की मांग कर रहे थे। बीते दिनों हुई कैबिनेट बैठक में राज्य सरकार ने इस मांग को मानते हुए कर्मचारियों को हर माह भत्ते देने पर स्वीकृति दी थी और अब इस संबंध में सचिव दीपेंद्र कुमार चौधरी की ओर से आदेश जारी किए गए हैं।

उत्तराखंड शासन के सचिव दीपेंद्र कुमार चौधरी द्वारा जारी आदेश के अनुसार, उत्तराखण्ड पूर्व सैनिक कल्याण निगम लिए उपनल के माध्यम से राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में प्रायोजित कार्मिकों को तीन माह के स्थान पर आनुपातिक रूप से प्रतिमाह प्रोत्साहन भत्तों की धनराशि को भुगतान करने के आदेश पारित किये गये है।

खाते में आएगी 5000 से ज्यादा राशि

इससे राज्य के करीब 25 हजार उपनल कर्मियों को लाभ मिलेगा। आदेशानुसार  10 वर्ष तक के अनुभव वाले कर्मचारियों को अब तक त्रैमासिक 4 हजार 956 रुपये और 10 साल से अधिक अनुभव वाले कार्मिकों को 5 हजार 989 रुपये त्रैमासिक प्रोत्साहन भत्ते के रूप में दिए थे। जो उन्हें अब हर माह के अनुसार दिए जाएंगे। हालांकि प्रोत्साहन भत्ते की राशि में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।राज्य सरकार के इस फैसले पर उत्तराखंड उपनल कर्मचारी संगठन ने खुशी जाहिर की है और सरकार का आभार व्यक्त किया है।

 

हजारों कर्मचारियों को तोहफा, अब हर माह मिलेगा इस भत्ते का लाभ, खाते में आएगी 5000 तक राशि, आदेश जारी हजारों कर्मचारियों को तोहफा, अब हर माह मिलेगा इस भत्ते का लाभ, खाते में आएगी 5000 तक राशि, आदेश जारी