Tue, Dec 30, 2025

खुशखबरी : राज्य कर्मचारियों-पेंशनर्स को मिला तोहफा, 4% डीए में वृद्धि, 6 महीने के एरियर का भुगतान, फरवरी से खाते में बढ़कर आएगी सैलरी

Written by:Pooja Khodani
Published:
Last Updated:
खुशखबरी : राज्य कर्मचारियों-पेंशनर्स को मिला तोहफा, 4% डीए में वृद्धि, 6 महीने के एरियर का भुगतान, फरवरी से खाते में बढ़कर आएगी सैलरी

employees pensioner DA Hike 2024

Uttarakhand Employees DA Hike 2024 : उत्तराखंड के लाखों सरकारी कर्मचारियों पेंशनरों के लिए खुशखबरी है। राज्य की पुष्कर सिंह धामी सरकार ने मकर संक्रांति से पहले लाखों राज्य कर्मचारियों पेंशनरों को तोहफा दिया है। राज्य सरकार ने कर्मचारियों पेंशनरों का महंगाई भत्ता 4 फीसदी बढ़ा दिया है।इस संबंध में वित्त विभाग ने आदेश भी जारी कर दिए है। अब राज्य कर्मियों को भी केन्द्र के समान 46 फीसदी डीए का लाभ मिलेगा।

4 फीसदी डीए बढ़ा, 6 महीने के एरियर का भी भुगतान

अपर सचिव वित्त गंगा प्रसाद द्वारा जारी आदेश के तहत, उत्तराखंड शासन ने राज्य कर्मचारियों, पेंशनरों-पारिवारिक पेंशनरों के महंगाई भत्ता(डीए) की दरों में चार फीसदी की वृद्धि की है। महंगाई भत्ते डीए की दर 42 प्रतिशत से 46 प्रतिशत हो जाएगी। महंगाई भत्ता की बढ़ी हुई दर का भुगतान एक जुलाई 2023 से होगा, ऐसे में जुलाई से 31 दिसंबर 2023 तक के एरियर का नकद भुगतान होगा।

इसका लाभ उत्तराखंड के ढाई लाख से ज्यादा कर्मचारी और पेंशनर्स को लाभ मिलेगा।  एक जनवरी से यह नियमित वेतन में आएगा यानि फरवरी से सैलरी बढ़कर आएगी। अंशदायी पेंशन योजना वाले कर्मचारियों के पेंशन अंशदान नियोक्ता के अंश के साथ NPS से संबंधित खाते में जमा की जाएगी, शेष धनराशि का नकद भुगतान किया जाएगा।

किन किन कर्मचरियों को मिलेगा लाभ

इसका लाभ सातवां वेतनमान लेने वाले राज्य कर्मचारियों, सहायता प्राप्त शिक्षण एवं प्राविधिक शिक्षक संस्थाओं व शहरी स्थानीय निकायों के नियमित , अखिल भारतीय सेवा के अधिकारियों और पूर्णकालिक कर्मचारियों कार्य प्रभारित कर्मचारियों व यूजीसी वेतनमानों में कार्यरत पदधारकों को मिलेगा। लेकिन यह आदेश उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों, लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष व सदस्यों व सार्वजनिक उपक्रमों पर लागू नहीं होगा, इसके लिए संबंधित विभाग अलग से आदेश जारी करेंगे।