कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, इस भत्ते में 4 फीसदी की वृद्धि, 1 जून से नई दरें लागू, वित्त विभाग ने जारी किए आदेश, खाते में बढ़ेगी राशि
इस संबंध में वित्त विभाग के विशेष मुख्य सचिव एस.एस. रावत ने आदेश भी जारी कर दिए है। आदेश के तहत पार्वतीपुरम, पदेरू, अमलापुरम, बापटला, राजमुंदरी, भीमावरम, नरसरावपेटा, पुट्टापर्थी और रायचोटी जिला केंद्रों में कर्मचारियों के लिए यह वृद्धि लागू होगी।
Government Employees Allowance Hike : आंध्र प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है। राज्य की मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी सरकार ने कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। राज्य सरकार ने कर्मचारियों के एचआरए भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोत्तरी की है।नई दरें 1 जून 2023 से लागू होंगी। इस संबंध में वित्त विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं। यह नए जिलों के मुख्यालय में कार्यरत कर्मचारियों पर लागू होगा।
इन कर्मचारियों को मिलेगा लाभ
दरअसल, राज्य सरकार ने राज्य में नवगठित जिला केंद्रों में कार्यरत सरकारी कर्मचारियों के लिए हाउस रेंट अलाउंस (एचआरए) को 12 फीसदी से बढ़ाकर 16 प्रतिशत कर दिया है। । इस संबंध में वित्त विभाग के विशेष मुख्य सचिव एस.एस. रावत ने आदेश भी जारी कर दिए है। आदेश के तहत पार्वतीपुरम, पदेरू, अमलापुरम, बापटला, राजमुंदरी, भीमावरम, नरसरावपेटा, पुट्टापर्थी और रायचोटी जिला केंद्रों में कर्मचारियों के लिए यह वृद्धि लागू होगी।
संबंधित खबरें -
4% HRA में वृद्धि, 1 जून से नई दरें लागू
यह बढ़ोतरी अगले महीने की पहली तारीख से लागू हो जाएगी। अबतक पार्वतीपुरम, पाडेरू, अमलापुरम, भीमावरम, बापटला, नरसा रावपेटा, पुट्टापर्थी, रायचोटिल जैसे नवीन जिला केन्द्रों में कार्यरत कर्मचारियों को जनसंख्या मानक के अनुसार 12 % HRA दिया जा रहा था लेकिन अब उन्हें 16% HRA का लाभ मिलेगा। राज्य सरकार के इस फैसले पर प्रगतिशील राज्य शिक्षक संघ (PSTU) ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि हम इस बात का स्वागत करते हैं कि सरकार एक-एक कर उनकी मांगों का समाधान कर रही है। उन्होंने यह भी मांग की कि अर्जित छुट्टी के लिए डीए बकाया और नकद भुगतान मांगों को जल्द से जल्द निपटाया जाए।