कर्मचारियों को दशहरा से पहले बड़ा तोहफा, 2016 से होगा एरियर का भुगतान, अक्टूबर में वेतन सहित खाते में आएंगे 86000 तक रुपए

Employees, Employees Arrears : कर्मचारी शिक्षकों के लिए अच्छी खबर है। उन्हें 2016 से लंबित एरियर का भुगतान किया जाएगा। इसके लिए मंजूरी दे दी गई है। अक्टूबर महीने के वेतन में जोड़कर उन्हें राशि भेजी जाएगी। वहीं 9 से 25 लाख रुपए तक की राशि खाते में भेजी जाएगी। शिक्षा सचिव द्वारा इसकी अधिसूचना जारी की गई है।

कर्मचारियों को लंबित बकाया राशि का भुगतान

चंडीगढ़ के शिक्षकों के लिए अच्छी खबर है। शहर के 14 सरकारी और निजी मान्यता प्राप्त कॉलेजों में सेवा दे रहे 600 से अधिक शिक्षकों कर्मचारियों को लंबित बकाया राशि का भुगतान किया जाएगा। यह राशि 1 जनवरी 2016 से जुड़कर उनके खाते में आएगी। एरियर के भुगतान को मंजूरी दे दी गई है।

अधिसूचना जारी

शुक्रवार को शिक्षा सचिव पूर्वा गर्ग द्वारा अधिसूचना जारी की गई है। कॉलेज को सोमवार तक निर्देश की कॉपी भेजी जाएगी। इसके बाद लंबित एरियर के भुगतान किए जाएंगे। इसमें डेपुटेशन के शिक्षकों को भी शामिल किया गया है। कॉलेज कर्मचारी शिक्षकों को यूजीसी के निर्देश के अनुसार नए वेतन आयोग का लाभ दिया गया था लेकिन उनके एरियर की राशि लंबित थी।

प्रोफेसर को 9 से 13 लाख रुपए की राशि मिलने का अनुमान 

अधिसूचना जारी होने के साथ ही असिस्टेंट प्रोफेसर को 9 से 13 लाख रुपए की राशि मिलने का अनुमान है जबकि एसोसिएट प्रोफेसर को 20 से 25 लाख रुपए तक एरियर का भुगतान किया जा सकता है। शिक्षकों के एरियर भुगतान की अधिसूचना जारी हो गई है जबकि प्रोफेसर के एरिया पर फिलहाल रोक लगी हुई है। जल्द इसके अधिसूचना जारी किए जाने की उम्मीद है। वहीं अब 600 से अधिक शिक्षकों को अक्टूबर महीने में वेतन के साथ बढ़ाकर एरियर का भुगतान किया जाएगा। जिसके साथ ही उनके खाते में बड़ी राशि देखने को मिलेगी।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News