7th Pay Commission DA Hike 2023 : केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए बड़ी खुशखबरी है। आज बुधवार को 1 करोड़ कर्मचारियों पेंशनरों को दिवाली का तोहफा मिल सकता है। ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वित्त मंत्रालय की मंजूरी के बाद अब महंगाई भत्ता वृद्धि की फाइल केंद्रीय कैबिनेट के पास भेज दी गई है। संभावना है कि आज बुधवार को पीएम नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में होने वाली अहम कैबिनेट बैठक में इस प्रस्ताव पर चर्चा के बाद मुहर लगाई जा सकती है। संभावना है कि केंद्र सरकार कर्मियों और पेंशनरों को 4 फीसदी महंगाई भत्ता/महंगाई राहत का तोहफा दे सकती है।
आज मिल सकती है डीए के प्रस्ताव को मंजूरी
दरअसल, केंद्रीय कर्मचारियों को मिलने वाले महंगाई भत्ते में सरकार साल में दो बार संशोधन करती है, जिसका लाभ उन्हें पहली जनवरी और पहली जुलाई से दिया जाता है। केन्द्र सरकार ने साल 2023 के लिए पहला संशोधन करते हुए मार्च 2023 में 4% DA Hike का ऐलान किया था और इसके बाद DA 38% से बढ़कर 42% हो गया था, जिसका लाभ कर्मचारियों पेंशनरों को जनवरी 2023 से मिल रहा है और अब जुलाई 2023 की दरें जारी की जानी है। AICPI INDEX के छमाही आंकड़े के मुताबिक मोदी सरकार कर्मचारियों पेंशनरों का एक बार फिर 4% डीए बढ़ा सकती है है। इससे 47.58 लाख कर्मचारी और लगभग 69.76 लाख पेंशनभोगी लाभान्वित होंगे।
जुलाई से लागू होंगी नई दरें, एरियर के साथ होगा डीए का भुगतान
खबर है कि नई दरें जुलाई से लागू होंगी, ऐसे में कर्मचारियों और पेंशनरों को तीन जुलाई अगस्त और सितंबर महीने का एरियर का भुगतान भी होगा।।संभावना है कि आज बुधवार को होने वाली कैबिनेट बैठक में डीए का प्रस्ताव आ सकता है और यहां से मंजूरी मिलते ही वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग द्वारा आदेश जारी कर दिए जाएंगे। वही कर्मचारियों पेंशनरों को अक्टूबर की सैलरी के साथ 46% डीए, एरियर और भत्तों का लाभ दिया जा सकता है, जो नवंबर में मिलेगी। माना जा रहा है कि 4% डीए में वृद्धि के बाद कर्मचारियों की सैलरी में सालाना 8,000 रुपये से 27000 रुपये तक की वृद्धि हो सकती है।
डीए के बढ़ते ही सैलरी में आएगा बंपर उछाल
- अगर कर्मचारी की न्यूनतम मूल वेतन 18,000 रुपये है तो 46 फीसदी डीए होने पर 8,640 रुपये की वार्षिक वेतन वृद्धि होगी ।
- 56,900 रुपये सैलरी वाले कर्मचारियों को डीए 46 प्रतिशत होने पर 26,174 रुपये तक सालाना बढ़ने का अनुमान , इसलिए उच्च मूल वेतन वाले लोग 27,312 रुपये की वार्षिक वेतन वृद्धि की उम्मीद कर सकते हैं।
- यदि कर्मचारी को प्रति माह 30,000 रुपये का वेतन मिलता है, तो उसे 42 फीसदी की दर से 12,600 रुपये डीए और 46 प्रतिशत होने पर 13,800 रुपये सालाना डीए मिलेगा, जिससे उसका मासिक वेतन 1200 रुपये बढ़ जाएगा।
- 38500 रुपए सैलरी वालों को 17000 से ज्यादा का लाभ होगा। वही भत्तों का भी लाभ मिलेगा।
- यदि किसी कर्मचारी की सैलरी 50 हजार रुपये प्रति माह है और उसका बेसिक पे 15000 रुपये है तो उन्हें 42% डीए के हिसाब से 6,300 रुपये मिलते हैं तो 46% होने पर 6,900 रुपये प्रति माह मिलेंगे, ऐसे में वेतन 600 रुपये प्रति माह बढ़ जाएंगे।
(यह आंकड़े उदाहरण के तौर पर दर्शाए गए है, इसमें बदलाव भी हो सकता है, वही भत्तों के जोड़ने के बाद यह राशि बढ़ भी सकती है)