Central Employee Salary Hike 2023 : त्यौहारों के सीजन में केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों को एक बार फिर बड़ी सौगात मिल सकती है। इसमें महंगाई भत्ता , फिटमेंट फेक्टर और हाउस रेंट अलाउंस शामिल है। खबर है कि रक्षाबंधन के बाद केन्द्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3 फीसदी की वृद्धि की जा सकती है। यह अनुमान जुलाई में जारी हुए AICPI इंडेक्स के आंकड़े से लगाया गया है। वही लोकसभा चुनाव से पहले फिटमेंट फैक्टर और हाउस रेंट अलाउंस जैसे भत्तों पर भी विचार किया जा सकता है। हालांकि इसकी अभी अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
3% बढ़ेगा महंगाई भत्ता ?
- मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो केंद्र की मोदी सरकार एक बार फिर एक करोड़ से अधिक कर्मचारियों पेंशनभोगियों DA में 3% की वृद्धि कर सकती है। वर्तमान में DA 42 फीसदी है, जिसे जल्द बढ़ाकर 45% किया जा सकता है। यह साल की दूसरी बढ़ोतरी होगी। उम्मीद है कि सितंबर में डीए में 3 फीसदी वृद्धि की जा सकती है। इसे 1 जुलाई 2023 से लागू किया जाएगा, ऐसे में 2 महीने का एरियर भी मिलेगा।
- ऑल इंडिया रेलनेमेन फेडरेशन के महासचिव शिव गोपाल मिश्रा की मानें तो वित्त मंत्रालय की ओर से डीए में बढ़ोतरी का प्रस्ताव बनाकर पास होने के लिए केंद्रीय कैबिनेट के पास भेजा जाएगा। प्रस्ताव को मंजूरी के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल के समक्ष रखेगा और डीए बढ़ोतरी एक जुलाई 2023 से प्रभावी होगी।
- केंद्र डीए में बढ़ोतरी के लिए 12,815 करोड़ रुपये खर्च करेंगा। इससे लगभग 47.58 लाख कर्मचारियों और लगभग 69.76 लाख पेंशनभोगियों को लाभ मिलेगा। उदाहरण के तौर पर यदि किसी केंद्रीय कर्मचारी का बेसिक पे 18,000 रुपये है तो 45 फीसदी के हिसाब डीए 8,100 रुपये बनेगा यानी सैलरी में 540 रुपये की बढ़ोतरी होगी।
फिटमेंट फैक्टर में भी वृद्धि संभव
खबर है कि DA के ऐलान के बाद फिटमेंट फैक्टर वृद्धि पर भी विचार हो सकता है, चुनाव से पहले सरकार कर्मचारियों की बेसिक सैलरी 26000 कर सकती है। वर्तमान में कर्मचारियों का फिटमेंट फैक्टर 2.57 फीसदी है लेकिन कर्मंचारी संघ लंबे समय से इसे बढ़ाकर 3.00 फीसदी या 3.68 फीसदी की मांग कर रहे है, ऐसे में संभावना है कि पुरानी पेंशन, डीए एरियर की बढ़ती मांग को देखते हुए और आगामी लोकसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए मोदी सरकार कर्मचारियों के फिटमेंट फैक्टर पर विचार कर सकती है। वही इसे 2026 से लागू करने पर सहमति बन सकती है, क्योंकि 2024 में लोकसभा चुनाव होने है।इसका लाभ 52 लाख कर्मियों को मिलेगा।हालांकि अभी अधिकारिक पुष्टी नहीं की गई है।
आखिरी बार 2016 में हुई थी वृद्धि
इससे पहले सरकार ने 2016 में फिटमेंट फैक्टर को बढ़ाया था और इसी साल से 7th pay commission को भी लागू किया गया था और कर्मचारियों की न्यूनतम सैलरी 6000 रुपये से सीधे 18,000 रुपये हो गई थी और अब अगर बढ़ता है तो बेसिक सैलरी 26000 हो जाएगी। दूसरे शब्दों में कहे तो फिटमेंट फैक्टर की दरों में संशोधन होने पर कर्मचारियों की सैलरी में ढ़ाई गुना वृद्धि होगी ।उदा. कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18,000 रुपए है, तो भत्तों को छोड़कर उसकी सैलरी 18,000 X 2.57= 46,260 रुपए का लाभ होगा। 3.68 होने पर सैलरी 95,680 रुपये (26000 X 3.68 = 95,680) हो जाएगी यानि सैलरी में 49,420 रुपए लाभ मिलेगा। 3 गुना फिटमेंट फैक्टर होने पर सैलरी 21000 X 3 = 63,000 रुपये होगी।
HRA में भी बढ़ोतरी संभव, 8वें वेतनमान पर विचार नहीं
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केन्द्र सरकार महंगाई भत्ते के अलावा एचआरए (House Rent Allowance) में भी बढ़ोतरी कर सकती है। पिछला एचआरए जुलाई 2021 में 25 प्रतिशत तक बढ़ाया गया था। इस बार इसमें 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी संभव है।इधर, 8वें वेतनआयोग पर फिलहाल कोई विचार नहीं है, 25 जुलाई को राज्य सभा में सरकार द्वारा स्पष्ट किया था कि केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए आठवें वेतन आयोग के गठन का कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है। यह बात वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने राज्यसभा में एक लिखित जवाब में कही थी।





