किसानों को बड़ा तोहफा, रबी की 6 फसलों की MSP में वृद्धि, कैबिनेट ने दी मंजूरी, मिलेगा लाभ

Pooja Khodani
Published on -
farmers

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 12वीं किस्त के बाद अब केन्द्र की मोदी सरकार ने किसानों को एक और बड़ा तोहफा दिया है। आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में रबी की फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी की है।

MP Weather: मौसम में बदलाव जारी, 10 जिलों में गरज चमक के साथ बारिश के आसार, जानें क्या कहता है विभाग का पूर्वानुमान

कैब‍िनेट बैठक की ब्रीफ्रिंग करते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि गेहूं, मसूर, जौ और चना समेत रबी की अन्य फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाया गया है। सरसों की MSP में 400 रुपये प्रत‍ि क्‍व‍िंटल, मसूर की MSP में 500 रुपये प्रत‍ि क्‍व‍िंटल और जूट की MSP में 110 रुपये प्रत‍ि क्‍व‍िंटल का इजाफा क‍िया गया है।

इसके साथ ही गेहूं पर 110 रुपये, जौ पर 100 रुपये, चना पर 105 रुपये के अलावा राई पर 400 रुपये प्रति क्विंटल और सूरजमुखी पर प्रति क्विंटल में 209 रुपये की वृद्धि हुई है। इस फैसले के बाद मसूर की MSP अब 5500 रुपये से बढ़कर 6000 रुपये प्रति क्विंटल हो गई और गेहूं की MSP में 110 रुपये का इजाफा होने के बाद अब यह 2015 रुपये बढ़कर 2125 रुपये प्रति क्विंटल हो गया।

यह भी पढ़े…MPPSC: इन पदों पर निकली है भर्ती, बुधवार से शुरू होंगे आवेदन, ये रहेंगे नियम, जानें आयु-पात्रता

आपको बता दें न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) वह मूल्य होता है जिस पर सरकार, किसानों से फसल खरीदती है। आसान शब्दों में कहे तो सरकार, किसानों से खरीदी जाने वाली फसल का जो भुगतान करती है, वही MSP होता है। एमएसपी (MSP) से नीचे किसानों को उनकी फसलों का भुगतान नहीं किया जाता, इससे पहले कृषि लागत एवं मूल्य आयोग (CACP) ने गेहूं समेत सभी रबी फसलों की एमएसपी में 3 से 9% बढ़ोतरी की सिफारिश की थी। उम्‍मीद के अनुसार दालों की एमएसपी (MSP) पर सबसे ज्यादा बढ़ोतरी हुई है।

 

 

 

 


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News