MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

DA Hike : कर्मचारियों-पेंशनरों को मिला तोहफा, महंगाई भत्ते में वृद्धि का ऐलान, अप्रैल से मिलेगा लाभ, पेंशन पर भी बड़ी अपडेट

Written by:Pooja Khodani
Published:
Last Updated:
DA Hike : कर्मचारियों-पेंशनरों को मिला तोहफा, महंगाई भत्ते में वृद्धि का ऐलान, अप्रैल से मिलेगा लाभ, पेंशन पर भी बड़ी अपडेट

Employees DA hike 2025

Kerala Government Employee DA Hike : केरल के सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है। होली से पहले राज्य की पिनराई विजयन सरकार ने अपने कर्मचारियों और पेंशन धारकों को बड़ा तोहफा दिया है। राज्य सरकार ने कर्मचारियों पेंशनरों को महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) देने का ऐलान किया है। इसकी एक किस्त अप्रैल 2024 में दी जाएगी।

वित्त मंत्री ने किया डीए बढ़ाने का ऐलान

दरअसल, सोमवार को केरल के वित्त मंत्री केएन बालगोपाल ने फाइनेंशियल ईयर 2024-25 के लिए बजट पेश किया जिसमें उन्होंने महंगाई भत्ता बढ़ाने का ऐलान किया है। सरकारी कर्मचारियों और पेंशन धारकों को बढ़े हुए DA की एक किस्त अप्रैल, 2024 में दी जाएगी। बता दे कि राज्य के एम्प्लॉईज और पेंशनर्स लंबे समय से डीए बढ़ाने की मांग कर रहे थे, जिसे सरकार ने अब पूरा कर दिया है।

पेंशन स्कीम लाएगी सरकार

वित्त वर्ष 2024-25 के लिए राज्य का बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री बालगोपाल ने कहा राज्य सरकार की भविष्य में कर्मचारियों के लिए एक गारंटीड पेंशन स्कीम (Guaranteed Pension Scheme) भी लाने की तैयारी है, साथ ही वर्तमान में चल रहे पेंशन सिस्टम का रिव्यु किया जाएगा, हालांकि सोशल सिक्योरिटी पेंशन (Social Security Pension) में कोई बढोत्तरी नहीं की गई है।

जानिए क्या होता है महंगाई भत्ता 

  • देश में बढ़ती महंगाई में सरकारी कर्मचारियों के जीवन को सुचारू रूप से चलाने के लिए दिया जाने वाला अलाउंस, महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) कहलाता है। इसका लाभ सरकारी कर्मचारियों के अलावा पेंशनर्स को भी दिया जाता है।
  • इसका कैल्कुलेशन मौजूदा महंगाई दर के मुताबिक, हर 6 महीने पर किया जाता है। हालांकि, महंगाई भत्ता शहरी, अर्ध-शहरी या ग्रामीण क्षेत्र के कर्मचारियों के लिए अलग-अलग हो सकता है।