शिमला, डेस्क रिपोर्ट। हिमाचल प्रदेश के शिक्षकों के लिए खुशखबरी है।शिक्षा विभाग ने शिक्षकों की पदोन्नति के लिए नए नियम लागू कर दिए है, इसके तहत अब शिक्षकों को करियर एडवांसमेंट स्कीम (सीएएस) के अंतर्गत यूजीसी रेगुलेशन्स-2018 के तहत पदोन्नति दी जाएगी। इस संबंध में अधिसूचना भी जारी कर दी गई है।
रक्षाबंधन से पहले हिमाचल शिक्षा विभाग ने शिक्षकों को पदोन्नति का तोहफा दिया है। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला ने इस संबंध में अधिसूचना जारी की है।इसमें बताया गया है कि 21 मई को डीन कमेटी की बैठक में लंबी चर्चा के बाद कमेटी ने विश्वविद्यालय में सीएएस के माध्यम से शिक्षकों की पदोन्नति के लिए यूजीसी के रेगुलेशन्स-2018 को लागू करने का निर्णय लिया था।इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है, सभी शिक्षकों को इसके आधार पर ही पदोन्नति का लाभ मिल सकेगा।
MP: छात्रों के लिए आखरी मौका, 30 जून से पहले करें आवेदन, मिलेगा छात्रवृत्ति का लाभ
आदेशानुसार, अधिसूचनाएं 19-01-2019 ,21.11.2019 और डीन की समिति की सिफारिशों पर दिनांक 20.08.2022 को आयोजित इसकी बैठक के क्रमांक नंबर 10 के अनुसार, ऑन स्पॉट डिस्कशन क्रमांक 6 के तहत अकादमिक परिषद की स्थायी समिति द्वारा विधिवत अनुमोदित, कार्यकारी परिषद ने 15.06.2022 को सर्कुलेशन द्वारा आयोजित अपनी बैठक में निर्णय लिया है कि यूजीसी विनियम 2018 को एचपीयू में सीएएस के तहत पदोन्नति को यूजीसी अधिसूचना की तारीख से पूर्वव्यापी प्रभाव से माना जाएगा। 18.07.2018 जैसा कि यूजीसी सचिव द्वारा सार्वजनिक सूचना एफ.सं.1-2/2017 (ES/PES), दिनांक 16.10.2018 द्वारा परिचालित किया गया है।