शिमला,डेस्क रिपोर्ट। 6th Pay Commission. हिमाचल पथ परिवहन निगम ( HRTC Employees and Pensioners) के कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए खुशखबरी है। हिमाचल प्रदेश की जयराम ठाकु सरकार 13000 कर्मचारियों और पेंशनरों को बड़ा तोहफा दिया है। इन कर्मचारियों और पेंशनरों को भी अब छठे वेतन आयोग का लाभ मिलेगा, वही दो से तीन माह के भीतर एरियर का भी भुगतान कर दिया जाएगा।
यह भी पढे.. MP रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर, 4 का रूट बदला, 4 में लगे अतिरिक्त कोच, 35 ट्रेनें भी रद्द
दरअसल, धर्मशाला में एचआरटीसी के निदेशक मंडल (बीओडी) की बैठक में कर्मचारियों के हित में बड़ा फैसला लिया गया है, इसके तहत हिमाचल पथ परिवहन निगम के कर्मचारियों व पेंशनर को भी छठे वेतन आयोग का लाभ मिलेगा। वही दो से तीन माह के भीतर एरियर का भी भुगतान कर दिया जाएगा। इससे परिवहन निगम पर 12 करोड़ रुपये का अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ेगा।
MPPSC: उम्मीदवारों के लिए जरूरी खबर, 28 जून से पहले करें आवेदन, जुलाई में होगी ये परीक्षा
बैठक के बाद सर्किट हाउस में पत्रकारों से चर्चा करते हुए परिवहन मंत्री बिक्रम ठाकुर ने कहा कि ड्यूटी के दौरान हादसे में जान गंवाने वाले कर्मचारियों के परिवार के एक सदस्य को करुणामूलक आधार पर तीन माह के भीतर निगम में नौकरी दी जाएगी। सेवानिवृत्त कर्मियों को एरियर का भुगतान मार्च 2022 से किया जाएगा।इसके लिए परिवहन निगम ने 110 करोड़ रुपये का ऋण लिया है। पेंशनर को एक माह के भीतर पेंशन दी जाएगी। पेंशनर के महंगाई भत्ते को बढ़ाकर 159 फीसद कर दिया है।