आधार कार्ड यूजर्स के लिए बड़ी खबर, UIDAI ने शुरू किया नया सिक्योरिटी फीचर, बढ़ेगी सुरक्षा, पढ़ें पूरी खबर
UIDAI ने आधारकार्ड धारकों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए सुरक्षा तंत्र में बड़ा बदलाव लिया है। यह नया Security Mechanism आर्टीफ़िशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग पर आधारित होगा।
Aadhaar Card News: आधार कार्ड भारतीय नागरिकों के महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक बन चुका है। इसक जरूरत बैंकिंग से लेकर पहचान के लिए भी पड़ती है। स्कूल और कॉलेज में भी यह बहुत अनिवार्य होता है। देखा जाए तो बिना आधार कार्ड के एक व्यक्ति की आधिकारिक पहचान भी अधूरी होती है। आजकल इससे जुड़े कई धोखाधड़ी के मामले सामने आ रहे हैं। कई स्कैमर्स इस जरूर डॉक्यूमेंट का इस्तेमाल करने आधारकार्ड धारकों को चूना लगाते हैं। इन्हीं समस्याओं को देखते हुए युनीक इडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI ) ने सुरक्षा तंत्र में बड़ा बदलाव लिया है।
ऐसे करेगा काम
यूआईडीएआई ने आधार बेस्ड फिंगरप्रिन्ट ऑथेन्टीकेशन के लिए एक नया सुरक्षा तंत्र (Security Mechanism) शुरू किया है। जिसकी घोषणा सोमवार हो चुकी है। इसके तहत किसी स्पूफिंग का पता लगाने का प्रोसेस फास्ट हो जाएगा। यह तंत्र आर्टीफ़िशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग (AI/ML) पर आधारित है। जो कैप्चर किये गए फिंगरप्रिन्ट की जीवंतता को चेक करने के लिए फिंगर मिन्यूशिया और फिंगर इमेज दोनों के कॉम्बिनेशन का इस्तेमाल करेगा।
संबंधित खबरें -
UIDAI ने कहा
इस नए सिक्योरिटी फीचर के जरिए आधार पर आधारित वित्तीय लेन-देन को और भी औरक्षित बनाएगा। साथ ही मेलवेयर्स को नियंत्रित करने का काम भी करेगा। यूआईडीएआई के मुताबिक बैंकिंग, वित्तीय, टेलिकॉम और सरकारी सेक्टर्स में इस फीचर का इस्तेमाल तेजी से होगा। कई महीनों के विचार-विमर्श के बाद यह फैसला लिया गया है, जो अब पूर्ण रूप से लागू किया गया है। UIDAI ने कहा कि यह सुरक्षा तंत्र आधार ऑथेन्टीकेशन लेनदेन को और भी स्ट्रॉंग और सुरक्षित बना रहा है। आगे कहा, “नया 2 फेक्टर/लेयर ऑथेन्टीकेशन फिंगरप्रिन्ट की लाइवनेस को मान्य करने के लिए ऐड-ऑन चेक जोड़ रहा है, ताकि स्पूफिंग की कोशिशों की संभावनाओं को और भी कम किया जा सके।”