कर्मचारियों का जल्द इंतजार होगा खत्म, PF Interest पर ताजा अपडेट, खाते में आएगी 60000 तक राशि, मार्च अंत में बड़ी बैठक
केन्द्र सरकार मार्च अंत तक पीएफ खाताधारकों के अकाउंट में ब्याज का पैसा ट्रांसफर कर सकती है, इस बार 8.1 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलेगा। 40 साल में यह पहला मौका होगा जब कर्मचारियों को पीएफ पर इतना कम ब्याज मिलेगा। चुंकी सरकार ने बीते मार्च 2022 में पीएफ अकाउंट में जमा पर ब्याज दर को 8.5 फीसदी से घटाकर 8.1 फीसदी कर दिया था। माना जा रहा है कि केन्द्र सरकार के खाते में जमा कुल 72,000 करोड़ रुपये नौकरिपेशाओं के खाते में भेजा जाएगा।
EPFO Employees PF Money 2023 : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Employee Provident Fund Organization) के 6.5 करोड़ कर्मचारियों और खाता धारकों (PF Account Holder) के लिए ताजा अपडेट है। ईपीएफओ द्वारा जल्द ही पीएफ के ब्याज को खातों में भेजा जाएगा, इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, इसकी जानकारी खुद ट्वीटर के माध्यम से ईपीएफओ ने दी है। इधर अगली ब्याज दर तय करने के लिए मार्च अंत में सीबीटी की बैठक बुलाई गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केन्द्र सरकार मार्च अंत तक पीएफ खाताधारकों के अकाउंट में ब्याज का पैसा ट्रांसफर कर सकती है, इस बार 8.1 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलेगा। 40 साल में यह पहला मौका होगा जब कर्मचारियों को पीएफ पर इतना कम ब्याज मिलेगा। चुंकी सरकार ने बीते मार्च 2022 में पीएफ अकाउंट में जमा पर ब्याज दर को 8.5 फीसदी से घटाकर 8.1 फीसदी कर दिया था। माना जा रहा है कि केन्द्र सरकार के खाते में जमा कुल 72,000 करोड़ रुपये नौकरिपेशाओं के खाते में भेजा जाएगा।
जल्द ही खाते में आएगी राशि
संबंधित खबरें -
हाल ही में ईपीएफओ ने अपने ट्विटर पर एक पोस्ट किया है जिसमें कहा गया है कि प्रोविडेंट फंड (Provident Fund) यानी पीएफ (PF) पर मिलने वाले ब्याज के भुगतान की प्रक्रिया फिलहाल चल रही है, इसके तहत जल्द ही पीएफ खाताधारकों के अकाउंट में ब्याज के पैसे (EPF interest credit) भेज दिए जाएंगे। इसके साथ ही कई खाताधारकों ने सवाल किया था कि उनके अकाउंट में ब्याज का कितना पैसा आएगा। इसपर ईपीएफओ ने साफ शब्दों में कहा है कि पीएफ खाताधारकों को ब्याज की पूरी रकम (EPF Interest Rate) का भुगतान किया जाएगा, किसी भी पीएफ खाताधारकों को ब्याज की रकम में नुकसान नहीं होगा।
खाते में आएगी मोटी रकम
- PF खाते में प्रतिमाह जमा होने वाली रकम यानी मंथली रनिंग बैलेंस के आधार पर ब्याज की गणना होती है। पीएफ खाते में एम्प्लॉई और एम्प्लॉयर दोनों की ओर से पैसा जमा किया जाता है।बेसिक सैलरी और महंगाई भत्ता (DA) मिलाकर 24 फीसदी हिस्सा जमा होता है। हालांकि PF खाते में जमा पूरी रकम पर ब्याज नहीं मिलता है।
- EPFO के नियमों के अनुसार, वित्त वर्ष की आखिरी तारीख को अगर कोई विड्रॉल हुआ है तो उसे घटाकर 12 महीने का ब्याज दिया जाता है।EPFO खाते का ओपनिंग और क्लोजिंग बैलेंस लेता है और उसके मुताबिक मासिक रनिंग बैलेंस को जोड़ा जाता है। ध्यान रहे EPF में जमा पूरी राशि पर ब्याज नहीं मिलता है, PF खाते में पेंशन फंड के लिए जाने वाली राशि पर ब्याज नहीं मिलता है।
- माना जा रहा है कि अगर किसी कर्मचारी के खाते में 1 लाख रुपये हैं तो ब्याज की रकम 8,100 रुपये आएगी।अगर आपके खाते में 10 लाख रुपये पड़े हैं तो 81,000 रुपये और 5 लाख रुपये जमा हैं तो 4000 रुपये का ब्याज ट्रांसफर किया जा सकता है।अगर किसी उपभोक्ता के खाते में 7 लाख रुपये हैं तो उसे 56,700 रुपये मिलेंगी।
मार्च के अंत में बड़ी बैठक
इसके अलावा EPFO का बोर्ड CBT मार्च के आखिरी हफ्ते में बडी मीटिंग करने जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, CBT की आगामी बैठक 25 और 26 मार्च को तय की गई है, इस बैठक में मौजूदा वित्त वर्ष 2022-23 के लिए ब्याज दरों (EPF Interest rate) को तय किया जाना है। हालांकि अभी EPFO की कमाई के आंकड़े जारी होने वाले है, इसके आधार पर ही ब्याज दरें कितनी बढ़ेगी या घटेंगी तय होगा, संभावना तो यह भी है कि EPFO ब्याज दरों को स्थिर रखा जा सकता है। बता दे कि हर साल मार्च में बोर्ड मीटिंग के दौरान ब्याज दरों पर फैसला होता है, पिछले साल ब्याज दर 8.5% से घटाकर 8.1% की गई थी, जो की 40 साल में सबसे कम थी।
ऐसे चेक करें बैलेंस
पीएफ ग्राहक चार अलग-अलग तरीकों का उपयोग करके घर बैठे अपने पीएफ बैलेंस की जांच कर सकते हैं।एसएमएस, ऑनलाइन, मिस्ड कॉल और उमंग ऐप का उपयोग करके पीएफ बैलेंस की जांच की जा सकती है।
- ऑनलाइन कैसे चेक करें– epfindia.gov.in पर लॉग ऑन करें।अपने यूएएन नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड फीड करें ई-पासबुक पर क्लिक करें। जब आप सभी विवरण दर्ज कर लेते हैं, तो आप एक नए पेज पर पहुंच जाएंगे। अब ओपन मेम्बर आईडी अब आप अपने खाते में कुल EPF बैलेंस देख सकते हैं। उमंग ऐप के जरिए EPF बैलेंस कैसे चेक करें?
- उमंग ऐप – ईपीएफओ पर क्लिक करें।कर्मचारी केंद्रित सेवाओं पर क्लिक करें। व्यू पासबुक विकल्प पर क्लिक करेंअपने यूएएन नंबर और पासवर्ड फ़ीड करें।आपको आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगाअब आप अपना EPF बैलेंस चेक कर सकते हैं।
- SMS के जरिए- मोबाइल नंबर के अलावा, यूएएन पोर्टल पर पंजीकृत सदस्य अपने पंजीकृत मोबाइल नंबरों से एक एसएमएस भेजकर अपने पीएफ विवरण प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपको ‘EPFOHO UAN’ लिखकर 7738299899 पर एसएमएस करना होगा।
- MISSED कॉल के जरिए-UAN पोर्टल पर पंजीकृत EPFO ग्राहक, UAN के साथ पंजीकृत अपने मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर एक मिस्ड कॉल देकर कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के पास उपलब्ध PF विवरण प्राप्त कर सकते हैं।
Dear member, the process of crediting interest is ongoing and it will get reflected in your account soon. Whenever the interest is credited, it will be paid in full. There will be no loss of interest.
— EPFO (@socialepfo) March 3, 2023