कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, जल्द होगा अप्रैल महीने के मानदेय का भुगतान, मिले निर्देश, इन शिक्षकों का कटेगा वेतन

Kashish Trivedi
Published on -
cpc

Employees Honorarium Payment :  शिक्षकों को जल्द ही वेतन और मानदेय का भुगतान किया जाएगा। इसके लिए विभाग को आदेश दिए जा चुके हैं। दरअसल बायोमेट्रिक उपस्थिति ना होने की वजह से शिक्षकों के बकाया मानदेय के भुगतान को रोक दिया गया था। वहीं अब राज्य परियोजना निदेशक द्वारा शिक्षकों के बकाया भुगतान के निर्देश दे दिए गए हैं।

बकाया भुगतान के निर्देश

रांची में राज्य परियोजना निदेशक ने बकाया मानदेय के भुगतान के निर्देश देते हुए राज्य के सभी 24 जिले को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से यह जानकारी दी है। आदेश में कहा गया है कि पारा शिक्षकों को अप्रैल महीने के मानदेय का भुगतान कर दिया जाएगा। इसके लिए बायोमैट्रिक्स प्रिंट का अद्यतन के बाद भुगतान के आदेश तत्काल प्रभाव से रोक दिए गए हैं।

ये है कारण

दरअसल राज्य में अभी बहुत से शिक्षकों द्वारा बायोमेट्रिक उपस्थिति नहीं बनाई जा रही है जबकि ई विद्या वाहिनी के नए वर्जन में उपस्थिति दर्ज होने में आ रही समस्या का समाधान भी अब तक नहीं हुआ है। जिसके कारण बायोमेट्रिक उपस्थिति ना करने वाले शिक्षकों के मानदेय रोकने के आदेश को फिलहाल रोक दिया गया है।

इन्हें नहीं मिलेगा 4% मानदेय बढ़ोतरी का लाभ

इतना ही नहीं 4% मानदेय में बढ़ोतरी के लिए पंचायत शिक्षा समिति और प्रखंड शिक्षा समिति के अनुमोदन की भी जानकारी प्राप्त की गई है। सभी जिला को कार्य में तेजी लाने के आदेश दिए गए हैं। इसके साथ ही आदेश दिया गया कि जिन शिक्षकों का सर्टिफिकेट जांच अब तक पूरा नहीं हुआ है, ऐसे शिक्षकों को 4% मानदेय बढ़ोतरी का लाभ नहीं दिया जाए।

हर महीने पूरा होगा मूल्यांकन कार्य

इसे साथ ही शिक्षा सचिव से लंबी मॉनिटरिंग में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं । हर महीने में मूल्यांकन का कार्य पूरा किया जा रहा है। गुमला जिले से इसकी शुरुआत हो चुकी है। सभी प्रकार के प्रखंड शिक्षा प्रसार आपसी संगठन और प्रखंड संसाधन केंद्र को निर्देश दिए गए हैं। प्रत्येक महीने शिक्षकों के मूल्यांकन का निर्णय लिया गया है। इसके साथ ही शिक्षकों को मूल्यांकन में 20 प्रश्न पूछे जाएंगे। इसकी तैयारी कर मूल्यांकन कराया जाना है।

मूल्यांकन का कार्य गर्मी छुट्टी से पहले करने के निर्देश

इतना ही नहीं मूल्यांकन में अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों के उस दिन के वेतन काटे जाएंगे। उनपर सम्बंधित कार्रवाई भी की जाएगी। 6 से 13 मई तक वार्षिक मूल्यांकन परीक्षा तैयारी को देखते हुए मई महीने के शिक्षक मूल्यांकन का कार्य गर्मी छुट्टी से पहले आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News