Tue, Dec 30, 2025

कर्मचारियों-पेंशनर्स के लिए बड़ी खबर, पेंशन राशि में वृद्धि, खाते में आएंगे इतने रुपए, मिलेगा लाभ

Written by:Kashish Trivedi
Published:
कर्मचारियों-पेंशनर्स के लिए बड़ी खबर, पेंशन राशि में वृद्धि, खाते में आएंगे इतने रुपए, मिलेगा लाभ

Employees-Pension Pension Hike :

लाखों पेंशनर्स के लिए अच्छी खबर है। दरअसल पेंशन राशि में वृद्धि की गई है। इसके लिए जल्दी आदेश जारी किए जाएंगे। उन्हें बढ़े हुए पेंशन का लाभ मिलेगा। पेंशन राशि में 1000 रूपए तक की वृद्धि की गई है।

पेंशन राशि में वृद्धि 

पांडिचेरी के मुख्यमंत्री एन रंगास्वामी ने शुक्रवार को प्रादेशिक विधानसभा में जानकारी देते हुए बताया कि सरकार द्वारा विधवाओं को भुगतान की जाने वाली 2000 रूपए की मासिक सहायता को बढ़ाकर 3000 रूपए किया गया है। वही विधवाओं के लिए भी 2000 रूपए की पेंशन मासिक सहायता का भुगतान अब 3000 रूपए से किया जाएगा।

सातवें वेतन आयोग के तहत वेतन का लाभ 

वही कर्मचारी शिक्षकों को बड़ी राहत दी गई है। दरअसल पुडुचेरी में सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में कार्यरत स्कूल शिक्षकों को सातवें वेतन आयोग के तहत वेतन का लाभ दिया जाएगा। इसकी घोषणा शिक्षा मंत्री द्वारा की गई है। बुधवार को शिक्षा मंत्री ए नाम्मशिव्यम ने कहा कि शिक्षकों को केंद्रीय सातवें वेतन आयोग की सिफारिश के अनुसार वेतन दिया जाएगा। सहायता प्राप्त स्कूलों के शिक्षकों की लंबे समय से यह मांग थी कि उन्हें केंद्रीय वेतन आयोग की सिफारिश के अनुसार वेतन दिया जाए।

सातवें वेतन आयोग की रिपोर्ट के अनुसार वेतन वेतन का प्रभाव करने के लिए आवश्यक आदेश जारी कर दिया गया है। इससे पहले शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल द्वारा गृह मंत्री से मुलाकात की गई थी। शिक्षकों को बढ़े हुए वेतन का लाभ मिलेगा। वही अब पेंशनर्स के भी पेंशन में वृद्धि की गई है।