सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, सीएम ने पीएम को लिखा पत्र, पेंशन में मिलेगा लाभ!

Pooja Khodani
Updated on -
pension

रायपुर, डेस्क रिपोर्ट।छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर है।राज्य के सीएम भूपेश बघेल ने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है और   राज्य सरकार की योजना का हवाला देते हुए नवीन अंशदायी पेंशन योजना के तहत एनएसडीएल को अंतरित 17 हजार 240 करोड़ रुपए वापस करने के लिए पेंशन निधि विनियामक और विकास प्राधिकरण((PFRDA)) को निर्देशित करने की मांग की है।

MP Weather: जल्द बदलेगा मौसम, 11 जिलों में लू का येलो अलर्ट, 10 के बाद होगी मानसून की दस्तक!

दरअसल, केंद्र सरकार की संस्था पेंशन कोष नियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA) ने छत्तीसगढ़ सरकार के कर्मचारियों के पेंशन अंशदान के रूप में जमा 17 हजार 240 करोड़ रुपए की राशि को वापस करने से इनकार कर दिया है। इसके बाद छत्तीसगढ़ के शासकीय कर्मचारियों के हित के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और  केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को एक पत्र लिखा है, जिसमें नवीन अंशदायी पेंशन योजना के तहत एनएसडीएल को अंतरित 17,240 करोड़ रुपए राज्य सरकार को वापस करने को PFRDA को निर्देशित करने की मांग की है,  ताकि सरकारी कर्मचारियों तथा उनके परिजनों के सुरक्षित भविष्य के लिए पुरानी पेंशन योजना लागू करने के लिए राज्य शासन द्वारा लिए गए निर्णय का क्रियान्वयन किया जा सके।

सीएम ने पत्र में लिखा है कि राज्य सरकार की ओर से वित्त विभाग ने 20 मई को पेंशन काेष नियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA) को एक पत्र भेजा था, इसमें राज्य सरकार की ओर से पुरानी पेंशन योजना बहाल करने की जानकारी देते हुए नई पेंशन योजना के कर्मचारी और राज्य सरकार के अंशदान के तौर पर जमा राशि 7240 करोड़ रुपए को वापस मांगा था।इसके बाद 26 मई को PFRDA ने जवाब में कहा कि उनके नियमों में ऐसी कोई व्यवस्था नहीं है जिससे राज्य सरकार को नियोक्ता एवं कर्मचारी अंशदान की राशि को वापस लौटाया जा सके।

लाखों कर्मचारियों को जल्द मिलेगी गुड न्यूज! सैलरी में होगा 49000 तक इजाफा, जानें ताजा अपडेट्स

बता दें कि राज्य मंत्रिमंडल द्वारा 1 नवंबर 2004 से पहले प्रभावी OPS को बहाल करने के निर्णय को मंजूरी देने के बाद इस संबंध में एक राजपत्र अधिसूचना प्रकाशित की गई थी। पत्र में कहा गया है कि सरकारी कर्मचारियों के एनपीएस खातों में नियोक्ता और कर्मचारी के मासिक योगदान को भी इस साल 1 अप्रैल से रोक दिया गया है। राज्य सरकार द्वारा एनपीएस में पंजीकृत प्रत्येक कर्मचारी के लिए एक नया जीपीएफ (सामान्य भविष्य निधि) खाता खोला गया है।

 


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News