झांसी, डेस्क रिपोर्ट। उत्तर प्रदेश के जल निगम के कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर है।यूपी की योगी सरकार ने छुट्टी के नियमों में बड़ा बदलाव किया है,अब कर्मचारियों को छुट्टी लेने से पहले यूपी शासन से अनुमति लेनी होगी और बकायदा इसके लिए ऑनलाइन आवेदन भी देना होना।इसके लिए मानव सम्पदा पोर्टल पर कर्मचारियों का डेटा अपलोड कर दिया है।
MP के किसानों को बड़ी राहत, फसल बीमा की प्रक्रिया में बदलाव! अब ऐसे मिलेगा राशि का लाभ
दरअसल, यूपी में सरकारी कर्मचारियों को सार्वजनिक अवकाश के अलावा भी अन्य जरूरी कामों या फिर स्वास्थ्य को लेकर छुट्टियाँ दी जाती है लेकिन कर्मचारी मनमाने ढंग से छुट्टी ले लेते है और ऑफिस नहीं जाते है और बाद में छुट्टी का आवेदन स्वीकृत कराकर वेतन भी लेते हैं,ऐसे में यूपी शासन ने जल निगम कर्मचारियों के अवकाश के आवेदन ऑनलाइन स्वीकृत करने के आदेश दिए हैं। इसके लिए शिक्षा विभाग के मानव सम्पदा पोर्टल पर कर्मचारियों का डेटा फीड कर दिया गया है।
अब जिस भी कर्मचारियों को छुट्टी लेने है वह पहले पोर्टल पर जानकर ऑनलाइन आवेदन करेगा और फिर प्रोजेक्ट मैनेजर द्वारा स्वीकृति मिलने के बाद अवकाश ले सकेगा। इसकी जानकारी अब स्थानीय अधिकारियों से लेकर प्रबन्ध निदेशक तक को होगी।इसमें किस विभाग का कौन-सा कर्मचारी या अधिकारी अवकाश पर है, इसकी पूरी जानकारी लखनऊ तक होगी।