MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, राज्य सरकार ने जारी किया ये आदेश, करना होगा पालन

Written by:Pooja Khodani
Published:
Last Updated:
सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, राज्य सरकार ने जारी किया ये आदेश, करना होगा पालन

demo pic

पटना, डेस्क रिपोर्ट। बिहार के सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर है। राज्य सरकार ने सरकारी कार्यालय में आने के समय को लेकर एक अहम फैसला लिया है, इसके तहत अगर कोई कर्मचारी एक घंटे देरी से पहुंची तो उसकी आधे दिन की छुट्टी काट ली जाएगी।

यह भी पढ़े..MP: बुधवार को भोपाल से चलेगी स्पेशल ट्रेन, 4 ट्रेनों में लगेंगे एक्सट्रा कोच, 14 ट्रेनों में अक्टूबर से मिलेगी ये खास सुविधा

इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग के प्रधान सचिव डॉ. बी राजेन्दर ने सोमवार को सभी विभागाध्यक्षों को पत्र लिखकर कहा है कि वे सरकारी सेवकों के समय पर कार्यालय पहुंचने की गारंटी करें। सभी सरकारी सेवकों को अनिवार्य रूप से बायोमीट्रिक सिस्टम पर उपस्थिति दर्ज करनी है।वही आए दिन देरी से उपस्थिति दर्ज कराने वाले कर्मचारियों के खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़े..लाखों कर्मचारियों को जल्द मिलेगी बड़ी सौगात, सैलरी में आएगा उछाल, खाते में आएंगे 95680 रुपए, जाने ताजा अपडेट

पत्र में लिखा गया है कि 1 घंटा देर से कार्यालय पहुंचने वाले कर्मचारियों के आकस्मिक अवकाश (CL) के खाते में आधे दिन की छुट्टी दर्ज कर दी जाएगी। सक्षम प्राधिकार की अनुमति के बाद भी किसी अधिकारी-कर्मचारी को महीने में सिर्फ दो दिन देर से कार्यालय आने की छूट दी जाएगी। सरकार या सक्षम प्राधिकार के निदेश पर अगर कोई सेवक उच्च न्यायालय, किसी अन्य न्यायालय, लोकायुक्त का कार्यालय, प्रशिक्षण संस्थान, राज्य सूचना कार्यालय आदि संस्थानों में जाते हैं तो उन्हें देर से आने पर भी दंडित नहीं किया जाएगा।