धनबाद, डेस्क रिपोर्ट। झारखंड के धनबाद के सरकारी शिक्षकों के लिए बड़ी खबर है। डीएसई ने निर्देश जारी किए है कि जब तक सरकारी स्कूल के शिक्षकों की बायोमीट्रिक अटेंडेंस नही लगती, तब तक उनका वेतन रोका जाए।धनबाद के सरकारी स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों को बायोमीट्रिक उपस्थिति पर ही वेतन दिया जाएगा। हालांकि यह आदेश वीक्षण, परीक्षक कार्य में प्रतिनियुक्त शिक्षकों पर लागू नहीं होगा।
झारखंड के धनबाद का सरकारी स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों की बायोमीट्रिक उपस्थिति में राज्य में 23वां स्थान है, ऐसे में राज्य सरकार द्वारा ई-विद्यावाहिनी पोर्टल पर शिक्षकों की उपस्थिति कम होने के चलते डीएसई व डीईओ को वीडियो कॉन्फ्रेंस की समीक्षा में सुधार लाने के आदेश दिए गए है।इसके बाद डीएसई इंद्रभूषण सिंह ने सभी बीईईओ को वेतन रोकने संबंधित यह आदेश जारी किया है।वही झारखंड शिक्षा परियोजना निदेशक ने आदेश में कहा है कि खराब बायोमीट्रिक डिवाइस की मरम्मत 15 अगस्त के पहले करवा लें।
डीएसई ने अपने पत्र में बीईईओ को लिखा है कि धनबाद के सरकारी स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों को बायोमीट्रिक उपस्थिति पर ही वेतन दिया जाए। ऐसा नहीं करने वाले शिक्षकों का वेतन रोका जाए। शिक्षकवार बायोमीट्रिक उपस्थिति का आकलन करें। जितने दिन उपस्थिति बायोमीाट्रिक पर नहीं दिखायी जाती है, उतने दिनों का वेतन स्थगित कर दिया जाएगा। उन्हें उपस्थित अवधि के ही वेतन का भुगतान किया जाएगा।