PM Kisan : किसानों के लिए जरूरी खबर, अगली किस्त से पहले अपडेट करें ये डिटेल्स, खाते में आएंगे 2000, जानें किसे मिलेगा 14वीं किस्त का लाभ?

PM Kisan Samman Nidhi 15th installment

PM Kisan 14th Installment : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी किसानों को 13वीं किस्त का लाभ मिल गया है और 14वीं किस्त का इंतजार है। फिलहाल सरकार ने कोई तारीख घोषित नहीं की है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अप्रैल से लेकर जून महीने के बीच किस्त के पैसे आ सकते हैं। संभावना है कि मई के अंत और जून के पहले सप्ताह में अगली किस्त किसानों के खाते में भेजी जा सकती है, हालांकि अधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।

दरअसल, पीएम किसान योजना केन्द्र सरकार की एक बड़ी योजना है, जिसके तहत अंतर्गत सालाना किसानों को 6000 रुपये दिए जाते हैं और इस पैसे को 2000-2000 रुपये की 3 किस्तों में दिया जाता है। यह राशि हर 4 महीनों में तीन किस्तों में भेजी जाती है। योजना के तहत, पहली किस्त 1 अप्रैल से 31 जुलाई के बीच, दूसरी 1 अगस्त से 30 नवंबर और तीसरी 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच आती है, ऐसे में संभावना है कि मई-जून तक 14वीं किस्त किसानों के खाते में भेजी जा सकती है।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)