नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। देश के पेंशनभोगियों (Pensioners) के लिए पेंशन को लेकर बड़ी खबर है। 30 नवंबर से पहले अपना जीवन प्रमाणपत्र जमा कर दें वरना आपकी नवंबर की पेंशन (Pension) रुक सकती है या पैसा अटक सकता है। 80 वर्ष या उससे अधिक आयु के लोगों ने 1 अक्टूबर से जीवन प्रमाण पत्र जमा करना भी शुरू कर दिया है। इसके लिए पेंशनर्स को बैंक में खुद उपस्थित रहना पड़ता है या फिर जिस कार्यालय में वह काम करते थे वहां के अधिकारी द्वारा जारी किया गया जीवन प्रमाण-पत्र को बैंक में जमा करना पड़ेगा। वही ऑनलाइन के लिए भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की वीडियो लाइफ सर्टिफिकेट (VLC) का भी लाभ ले सकते है।
MP News: पंचायत सचिव समेत 4 सस्पेंड, 28 कर्मचारियों को नोटिस, 2 लाइसेंस भी निलंबित
लाइफ सर्टिफिकेट, जिसे जीवन प्रमाण पत्र के रूप में भी जाना जाता है, पेंशनर के लिए एक आवश्यक दस्तावेज है जो इस बात को प्रमाणित करता है कि वह अभी भी जीवित है। VLC सुविधा की मदद से पेंशनभोगी अपनी सुविधानुसार SBI कर्मचारियों के साथ वीडियो कॉल शेड्यूल कर सकते हैं और बैंक शाखा में आए बिना जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं। पेंशनभोगी www.pensionseva.sbi पर लॉग ऑन कर वीडियो एलसी पर क्लिक कर अपना SBI पेंशन खाता नंबर दर्ज कर सकते हैं। उन्हें अपने पंजीकृत मोबाइल नंबरों पर प्राप्त ओटीपी जमा करना होगा। एक बार जब वे नियम और शर्तें पढ़ लेते हैं, तो वे ‘स्टार्ट जर्नी’ पर क्लिक कर सकते हैं। पेंशनभोगियों को अपना मूल पैन कार्ड रखना होगा, ‘मैं तैयार हूं’ पर क्लिक करना होगा और वीसी शुरू करने की अनुमति देनी होगी।
इन 2 आसान से तरीकों से कर सकते है जमा
- आप जीवन प्रमाण पोर्टल https://jeevanpramaan.gov.in/ के जरिये भी यह काम कर सकते हैं।
- इसके लिए पहले पोर्टल से जीवन प्रमाण ऐप डाउनलोड करना होगा।
- UDAI द्वारा मान्य फिंगरप्रिंट डिवाइस होना चाहिए।
- स्मार्टफोन के जरिये ईमेल आईडी और मानकों का उपयोग करते हुए ऐप में बताए गए तरीकों के से जीवन प्रमाण पत्र घर बैठे जमा कर सकते हैं।
- 12 बैंकों SBI, PNB, बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक, UCO बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की डोरस्टेप बैंकिंग सर्विस यानी घर पर बैंकिंग सुविधा का इस्तेमाल कर डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं।
- doorstepbanks.com या www.dsb.imfast.co.in/doorstep/login), या ‘डोरस्टेप बैंकिंग’ मोबाइल ऐप के जरिये डोरस्टेप सेवा बुक कर सकते हैं।
ऑनलाइन जीवन प्रमाण पत्र ऐसे पाएं
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट jeevanpramaan.gov.in पर जाएं और क्लिक करने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जाएगा।
- होम पेज पर आपको Get a Certificate के लिंक पर क्लिक करना होगा।आपके सामने तीन ऑप्शन आएंगे- कंप्यूटर, मोबाइल और ऑफिस का।
- आपको अपनी सुविधा के किसी एक ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। एक ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने ऑप्शन होगा Download Application।
- किसी एक ऑप्शन में अपना ई-मेल और Captcha कोड भरकर एप्लीकेशन डाउनलोड करनी होगी।इसके बाद आपके ई-मेल पर 6 नंबर का एक कोड आएगा।
- इस कोड को डालने के बाद आपके सामने एप्लीकेशन डाउनलोड करने का ऑप्शन आएगा और फिर सभी जानकारी जैसे- aadhar number, नाम, मोबाइल नंबर, PPO नंबर, पेंशन अकाउंट नंबर (pension account number), Bank डिटेल्स आदि दर्ज करनी होंगी।
- अब ऐप के माध्यम से आपका आधार ऑथराइज किया जाएगा। इसके बाद आपको PDF फॉर्मेट में प्रमाण पत्र डाउनलोड करने का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। आपका जीवन प्रमाणपत्र आपकी डिवाइस पर डाउनलोड हो जाएगा।
SBI की सेवा का ऐसे लें लाभ
- 1 नवंबर से SBI ने एक नई सुविधा की शुरु की है, जिसके तहत पेंशनभोगी वीडियो कॉल के जरिए अपना जीवन प्रमाणपत्र (Life Certificate) जमा कर सकेगा।
- https://www.pensionseva.sbi/ पर लॉगइन कर ‘Video LC’ का ऑप्शन पर क्लिक करें
यहां आपको SBI पेंशन अकाउंट नंबर लिखने के बाद फिर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा। - सभी नियमों को ध्यान से पढ़ें और फिर ‘Start Journey’ पर क्लिक करें। पेंशनधारी वीडियो कॉल के वक्त अपना पैन कार्ड अपने पास रख लें और ‘I am Ready’ पर क्लिक करें।
- वीडियो कॉल के लिए कुछ देर वेंटिग करन पड़ सकती है। जैसे ही SBI अधिकारी वीडियो कॉल पर आएंगे आपकी पहचान कर लेंगे। वहीं आप इसके लिए शेड्यूलिंग भी कर सकते हैं।
- वीडियो कॉल शुरू होने के बाद SBI कर्मचारी आपसे आपकी स्क्रीन पर दिखा रहे 4 अंक पढ़ने के लिए कहेंगे। पहचान के लिए पैन कार्ड दिखाना होगा और फिर अधिकारी इसका स्क्रीन शॉट कैप्चर करेंगे।
- इसके बाद पेंशनधारी की तस्वीर ली जाएगी। जिसके बाद आपकी ये प्रोसेस पूरी हो जाएगी।ये प्रोसेस फेल हो जाती हैं तो बैंक कर्मचारी आपको सूचित करेगा। आप दोबारा वीडियो कॉल कर सकते हैं। अन्य परिस्थितियां निर्मित होने पर पेंशनधारक ब्रांच में जाकर अपना जीवन प्रमाणपत्र जमा करा सकता है।
Submit your Life Certificate hassle-free!
Pensioners aged 80 years and above can submit Life Certificate from 1st Oct 2021 onwards.
#SBI #LifeCertificate #Pensioners #Pension pic.twitter.com/bEd8ll3KPw— State Bank of India (@TheOfficialSBI) October 22, 2021