नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। रेलवे कर्मचारियों (Jhansi Railway Employees) के लिए बड़ी खबर है। अब प्रमोशन (Promotion) चाहिए तो पहले दो परीक्षाएं देनी होगी।इतना ही नहीं पहली परीक्षा में 75% अंक लाना जरूरी होगा तभी मुख्य परीक्षा में शामिल किया जा सकेगा। इस संबंध में रेलवे बोर्ड नए निर्देश जारी किए है। इधर, कर्मचारियों के इसका विरोध करना शुरू कर दिया है।
MP Board: 10वीं-12वीं के छात्रों के लिए बड़ी खबर, इस दिन जारी होगा रिजल्ट! जानें नई अपडेट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रेलवे बोर्ड ने कर्मचारियों (Railway Board Employees Exam 2022) की पदोन्नति के लिए नए निर्देश जारी किए है। झांसी रेलवे मंडल के पीआरओ मनोज कुमार सिंह ने बताया कि पदोन्नति की परीक्षा को लेकर रेलवे बोर्ड ने नए निर्देश जारी किए गए हैं, और अब इसके तहत ही परीक्षा का आयोजन होगा।ग्रुप ‘सी’ से ग्रुप ‘बी’ पदोन्नति के लिए अब रेल कर्मचारियों को दो परीक्षाएं देनी होंगी।इसके तहत पहली परीक्षा में 75 फीसदी अंक हासिल करने वाले ही मुख्य परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि नए नियम के अनुसार ही परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। इसमें रेलवे में 1 पद के लिए 5 उम्मीदवारों का चयन कर सूची प्रकाशित की जाएगी। अगर सूची में अंतिम क्रमांक पर 2 कर्मचारी समान अंक पाते हैं तो दोनों को मुख्य परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दी जाएगी। इसके लिए पद के सापेक्ष उम्मीदवार की संख्या पांच से अधिक की जा सकती है।
Vyapam Recruitment: इस परीक्षा की Answer key जारी, 23 मार्च तक दावे-आपत्ति, 84 पदों पर होगी भर्ती
बता दे कि पहले ग्रुप सी से बी में प्रमोशन के लिए रेलवे कर्मचारियों को एक परीक्षा देना पड़ती थी और उसी के आधार पर प्रमोशन मिल जाता था, लेकिन अब कर्मचारियों को दो परीक्षाएं देनी होंगी। पहली परीक्षा बहुविकल्पीय होगी, जिसमें जो कर्मचारी 75 फीसदी या इससे अधिक अंक हासिल कर पाएंगे, उन्हें ही मुख्य परीक्षा में शामिल होने का मौका दिया जाएगा।इधर, कर्मचारियों ने रेलवे के नए नियमों का विरोध जताया है, उनका तर्क है कि दो परीक्षा देने कर्मचारियों के लिए चुनौती होगी, इसमें भी 75% अंक लाना अनिवार्य किया गया है, जो की गलत निर्णय है।