Ration Card Benefit, Additional Ration : राशन कार्ड अधिकारियों के लिए बड़ी खबर है। अब उन्हें अतिरिक्त राशन का लाभ उपलब्ध कराया जाएगा। इसके साथ ही उन्हें 2 महीने के राशन का लाभ एक ही बार में दिया जाएगा। इतना ही नहीं उन्हें घर के पास ही कई अन्य सुविधाएं भी उपलब्धि कराई जाएगी।
UP : राशन की दुकान पर ही कई सुविधाओं का लाभ
उत्तर प्रदेश शासन द्वारा बड़ी तैयारी की गई है। इसके तहत अब उन्हें कई सुविधाओं का लाभ राशन की दुकान पर ही उपलब्ध कराया जाएगा। सरकार द्वारा राशन की दुकानों को सीएससी केंद्र के रूप में डेवलप करने की तैयारी की जा रही है। कॉमन सर्विस सेंटर की सुविधा के बाद राशन कार्ड धारकों को राशन का ही लाभ नहीं मिलेगा बल्कि उन्हें आधार कार्ड अपडेट से लेकर पैन कार्ड और क्रेडिट कार्ड जैसी सुविधाएं भी सीएससी केंद्र के माध्यम से उपलब्ध हो सकेगी।
गांव की राशन की दुकानों पर ही अब सीएससी केंद्र खोले जाएंगे। यहां पर एक सरकारी कर्मचारी की तैनाती करने की भी योजना उत्तर प्रदेश शासन द्वारा की जा रही है। उत्तर प्रदेश सरकार का प्लान है कि इन दुकानों पर कॉमन सर्विस सेंटर की सुविधा उपलब्ध कराई जाए। ग्रामीण इलाकों में इसकी सुविधा आवश्यक है। जिसके बाद सीएससी सेंटर पर जरूरतमंद हितग्राहियों को पीएम उज्जवला कनेक्शन, प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना सहित किसान सम्मन निधि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, आयुष्मान भारत योजना सहित अन्य जानकारी उपलब्ध हो सकेगी। इन सभी सुविधाओं का लाभ लेने के लिए उन्हें शहर जाने की आवश्यकता नहीं होगी।
हिमाचल :अगस्त का कोटा सितंबर महीने में उपलब्ध कराया जाएगा
इधर हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा बड़ी तैयारी की गई है। इसके तहत हिमाचल प्रदेश में अब हितग्राहियों को 2 महीने के राशन का लाभ एकमुश्त दिया जाएगा। अगस्त महीने में हिमाचल प्रदेश में आफत की बारिश के बाद लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा था। जिसके कारण कई सड़के अवरोध होने की वजह से डिपुओं में अगस्त महीने के कोटे का राशन नहीं पहुंचा था और उपभोक्ता सस्ता राशन नहीं खरीद पाए थे। अब इन राशन कार्ड धारकों को अगस्त महीने के कोटा सितंबर महीने में उपलब्ध कराया जाएगा। सरकार द्वारा ऐसे सभी उपभोक्ताओं को सितंबर महीने में दो महीने का राशन कोटा देने का निर्णय लिया गया है, जिन्हें अगस्त में राशन का लाभ नहीं दिया गया है।
सस्ता राशन उपलब्ध
बता दे कि हिमाचल प्रदेश में राशन कार्ड धारकों की संख्या 19 लाख 79 हजार 780 है। सरकार द्वारा इन उपभोक्ताओं को 5222 उचित मूल्य दुकानों के माध्यम से सस्ता राशन उपलब्ध कराया जाता है। हालांकि अगस्त महीने में हुई आफत की बारिश के बाद सस्ते राशन में कोटा डिपो नहीं पहुंचने की वजह से हितग्राहियों को इसका लाभ नहीं मिल सका था। इस मामले में खाद्य नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता विभाग के निदेशक रामकुमार गौतम का कहना है कि हिमाचल प्रदेश में आपदा की स्थिति को देखते हुए अगस्त महीने का कोटा अगले महीने जारी करने के आदेश प्राप्त हुए हैं। जिसका अनुपालन करते हुए सभी जिले के संबंधित अधिकारी को दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं प्रदेश सरकार के इस फैसले से लाखों उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिलेगी।
राशन का आवंटन
प्रदेश सरकार ने राशन कार्ड उपभोक्ताओं के लिए सितंबर महीने के राशन का आवंटन कर दिया है। प्रति राशन कार्ड पर उपभोक्ताओं को 14 किलो आटा और 5 किलो चावल का लाभ दिया जाएगा। डिपुओं पर राशन बाजार मूल्य की अपेक्षा आधे मूल्य पर उपलब्ध कराए जाते हैं। इसके साथ ही प्रदेश सरकार की ओर से राशन कार्ड उपभोक्ताओं को चार में से तीन दालें (मलका, माश दाल चना या मूंग) के अलावा 2 लीटर तेल चीनी और 1 किलो नमक सब्सिडी पर उपलब्ध कराई जाती है।