Ration Card eKYC: हिमाचल प्रदेश के राशन कार्ड धारकों के लिए काम की खबर है।अगर आपने अबतक ईकेवायसी की प्रक्रिया पूरी नहीं की है तो फटाफट करवा लें, अन्यथा नाम कट जाएगा और राशन का लाभ भी नहीं मिलेगा। ध्यान रहे खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग ने हिमाचल प्रदेश में राशन कार्डों की E-KYC करवाने की अन्तिम तिथि 31 जुलाई, 2024 तय है।यह सुविधा देश के सभी लोकमित्र केन्द्रों में उपलब्ध है।
बाहरी राज्यों में रहने वालों को भी राहत
बाहरी राज्यों में रहने वाले हिमाचल प्रदेश के सभी राशन कार्ड उपभोक्ताओं से भी राज्य सरकार ने आग्रह किया है कि वह अपने निकटतम लोक मित्र केंद्र में जाकर E-KYC करवाना सुनिश्चित करें।राशन कार्ड में दर्ज व्यक्ति का नाम, जन्मतिथि तथा लिंग, आधार में दर्ज डाटा के अनुरूप हो, इसके दृष्टिगत प्रदेश भर में ई-केवाईसी की प्रक्रिया आरम्भ की गई है। सरकार ने सभी उपभोक्ताओं से आग्रह किया कि वे ई-केवाईसी की प्रक्रिया को सयमबद्ध पूर्ण करने में सहयोग प्रदान करें।
कैसे करें ईकेवायसी
राशन कार्ड ईकेवाईसी स्टेटस चेक करने के लिए आपको संबंधित राज्य की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।इसके बाद आप जिस राज्य से हैं उस राज्य के सामने क्लिक करना है और अपने राशन कार्ड का नंबर डालकर चेक ई केवाईसी स्टेटस पर क्लिक करना है जिसमें आपको उसे राशन कार्ड का ईकेवाईसी स्टेटस दिखाई देगा और आपको पता चलेगा कि ईकेवाईसी कंपलीट हुई है या रिजेक्ट हुई है सारी जानकारी आपको दिखाई देगी।
बिहार में eKYC की लास्ट डेट 30 सितंबर
- बिहार के राशन कार्ड धारकों के लिए आधार से ई-केवाईसी कराने की तिथि 30 सितंबर तक बढ़ा दी है। इस अवधि तक ई-केवाईसी ना कराने पर नाम को डिलीट करने का अल्टीमेटम दिया है।विभाग के आदेश के तहत राशन कार्ड में दर्ज प्रत्येक सदस्य का आधार सीडिंग अनिवार्य है।
- जो राशनकार्ड धारी लाभुक 30 सितंबर तक eKCY नहीं कराएंगे उनका नाम कार्ड से विलोपित कर दिया जाएगा, ऐसे में सभी तय समय से पहले सदस्य अपने निकट के जन वितरण विक्रेता की दुकान पर जाकर समय से नि:शुल्क आधार सीडिंग करा लें, नहीं तो नाम को राशन कार्ड से हटा दिया जाएगा और उनको राशन से वंचित होना पड़ेगा।
- राज्य के राशनकार्ड धारक किसी भी संधारित ई-पाॅस यंत्र के माध्यम से निशुल्क eKYCआधार सीडिंग करा सकते हैं। वही राशन कार्डधारी जो किसी कारण से बिहार से बाहर हैं (केंद्र शासित प्रदेश, गुजरात, झारखंड, कर्नाटक, HP, उड़ीसा, पांडुचरी, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलगाना, उत्तराखंड, UP एवं पश्चिम बंगाल को छोड़कर) वे उस राज्य में ही अपने नजदीकी जन वितरण प्रणाली विक्रेता के पास जाकर अपना eKYC करा सकते हैं
केन्द्र सरकार भी भेज रही मैसेज
केन्द्र सरकार की ओर से भी सभी राशनकार्ड धारकों को सूचित किया जा रहा है कि सरकार की योजना का लाभ जारी रखने के लिए राशन कार्ड की केवाईसी करवाना जरूरी होगा। राशन कार्ड की केवाईसी के लिए खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय का ऑफिशियल ऐप फोन में डाउनलोड किया जा सकता है।भारतीय नागरिकों के लिए मेरा राशन (Mera Ration) नाम से ऐप उपलब्ध करवाया गया है। एंड्रॉइड फोन का इस्तेमाल करने वाले यूजर इस ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।सबसे पहले यह जांचा जाना जरूरी है कि आपको केवाईसी करवाने की जरूरत है भी या नहीं। जिनकी केवाईसी हो चुकी है, उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं होगी।