Honorarium Hike, Councilors Honorarium Hike : पार्षदों के मानदेय में जल्द बड़ी वृद्धि देखने को मिल सकती है। इसके लिए प्रस्ताव नगर निगम की बैठक में लाया जा रहा है। इसके अलावा 5000 रुपए चाय पानी और 5000 रुपए पेट्रोल डीजल के भी उपलब्ध कराया जा सकते हैं।
मानदेय में 15000 रुपए की वृद्धि जल्द
चंडीगढ़ के सभी पार्षदों के मानदेय में 15000 रुपए की वृद्धि जल्द देखने को मिल सकती है। मंगलवार को नगर निगम के सदन की बैठक में प्रस्ताव लाया जा रहा है। जिसमें मोबाइल रिचार्ज के 2500 रुपए अलग से उपलब्ध कराए जाते हैं। इसके अलावा 5000 रुपए चाय पानी और 5000 रुपए पेट्रोल डीजल के भी उपलब्ध कराए जाएंगे। इससे पूर्व 29 सितंबर को भी तो और अनुबंध समिति की बैठक में पार्षदों के मानदेय बढ़ाने के प्रस्ताव पर चर्चा की गई थी बैठक में एंटरटेनमेंट एक्सपेंसेस देने का प्रस्ताव आया था।
हालांकि पार्षदों की तरफ से कहा गया है कि वह जनता के प्रतिनिधि हैं। रोजाना दर्जनों लोगों से मिलने आते हैं। इसलिए चाय पानी में काफी खर्च होता है। जिसके बाद सर्वमती से 5000 रुपए चाय पानी की मंजूरी दी गई थी। इसके साथ ही मानदेय को 15000 से बढ़कर 30000 रुपए करने और पेट्रोल के लिए 5000 रुपए देने का प्रस्ताव लाया जाएगा।
इस प्रस्ताव का पास होना लगभग तय माना जा रहा है। जिसके साथ ही पार्षदों के वेतन में बड़ी वृद्धि रिकॉर्ड की जाएगी। हालांकि नगर निगम के प्रस्ताव के पास होने के बाद इसे लोकल गवर्नमेंट सेक्रेटरी द्वारा मंजूरी दी जानी आवश्यक है। हालांकि प्रस्ताव को आपत्ति के साथ उन्हें खारिज करने का भी अधिकार है। ऐसे में नगर निगम की मंजूरी मिलने के बाद प्रशासन द्वारा मंजूरी मिलने पर ही पार्षदों के मानदेय में वृद्धि देखी जा सकती है।
प्रस्तावित मानदेय
बता दे की वर्तमान में मेयर को 30000 रुपए जबकि पार्षदों को 15000 रुपए मानदेय उपलब्ध कराए जा रहे हैं जबकि प्रस्तावित प्रस्ताव के तहत मेयर के 30000 के साथ ही पार्षदों को 30000 रुपए देने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। सीनियर डिप्टी मेयर के लिए भी 24000 रुपए प्रस्तावित है जबकि 30000 रुपए पार्षदों के लिए प्रस्तावित किया गया है। डिप्टी मेयर के 18750 रुपए निश्चित है जबकि पार्षदों की लिए 30 हजार रुपए प्रस्तावित गया है।