कर्मचारियों के लिए बड़ी राहत, जल्द होगा बकाया एरियर का भुगतान, दो किस्तों में आएगी राशि

बोकारो, डेस्क रिपोर्ट। सेल कर्मचारियों के लिए राहत भरी खबर है। स्टील अथारिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड ने सेल  कर्मचारियों का वेतन पुनरीक्षण होने के बाद बकाया एरियर भुगतान करने का फैसला लिया है। इसके तहत कर्मचारियों को दो किस्तों के रुप में राशि अदा की जाएगी। वही सेल मुख्यालय ने यह साफ कर दिया है की कंपनी में अधिकारियों को बकाया एरियर का भुगतान नहीं किया जाएगा।

यह भी पढे.. MP Job Alert: इन पदों पर निकली है भर्ती, 5 जुलाई से पहले करें आवेदन, जाने नियम और पात्रता

MP

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एरियर भुगतान के लिए प्रबंधन को चालू वित्तीय वर्ष 2022-23 के पहले तिमाही अप्रैल से जून माह के वित्तीय परिणाम का इंतजार है। संभावना है कि वित्तीय परिणाम जुलाई माह के दूसरे हफ्ते तक जारी की जाएगी। इसके बाद कंपनी एरियर की राशि जारी करने पर अंतिम निर्णय लेगी और भुगतान होना शुरू हो जाएगा। वही सेल प्रबंधन DPI के नियमों का हवाला देते हुए सेल अफसरों को पे रिवीजन के मद में एरियर भुगतान पर रोक लगाने का आदेश जारी किया गया है।

बीते दिनों इस्पात मजदूर संघ ने अपनी मांगो को लेकर कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया था और एरियर भुगतान को लेकर ज्ञापन सौंपा था।वही मांग की थी कि एनजेसीएस की बैठक बुलाकर सेल कर्मचारियों के वेज रिवीजन को अंतिम रूप दिया जाए और एक मुश्त एरियर का भुगतान हो। वही संघ ने चेतावनी देते हुए कहा था कि अगर यूनियन ने जल्द से जल्द मांगे पूरी नहीं की तो वो कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी ।

कर्मचारियों-पेंशनरों को बड़ी राहत, नियम में संशोधन, छुट्टी और पेंशन में मिलेगा बड़ा लाभ

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महारत्न कंपनी सेल में अधिकारियों और कर्मचारियों को एक अप्रैल 2020 से एरियर का भुगतान कर दिया गया है। इन अधिकारियों और कर्मचारियों का पे रिवीजन होने के बाद उन्हें एरियर का भुगतान कर दिया गया है। इसके लिए एरियर भुगतान का फार्मूला भी तय किया गया है। प्रबंधन की ओर से कंपनी को 2000 करोड़ रुपये के लाभ पर 600 करोड़ रुपये एरियर के मद में भुगतान करने का प्राविधान किया गया है। वही वेतन समझौता 1 अप्रैल 2017 से प्रभावी है।

 


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News