रेलवे ने कर्मचारियों को दी बड़ी राहत, बढ़ाई गई तिथि, मिलेगा लाभ

employees news

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। रेलवे (Railway) ने कर्मचारियों (Employees) को बड़ी राहत दी है। दरअसल रेलवे द्वारा कर्मचारियों को ई-एपीएआर (E-APAR) को अपडेट करने की तारीख को बढ़ा दिया गया। जिसके बाद अब कर्मचारी 15 अप्रैल तक APAR अपडेट कर सकेंगे। 15 अप्रैल के बाद कर्मचारियों को APAR अपलोड करने का मौका नहीं मिलेगा। वहीं इसके जरिए प्रमोशन (Promotion), वेतन (pension) और एनुअल रिटर्न भरने संबंधित कर्मचारियों को उपलब्ध कराए जाते हैं। इसके अलावा पेंशन के लिए भी e-apar जरूरी है।

दरअसल HRMS प्रणाली के माध्यम से दाखिल करने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था। जिसके बाद एचआरएमएस प्रणाली के माध्यम से एपीएआर दाखिल करने के लिए समय सीमा को बढ़ाकर 15 अप्रैल कर दिया गया है। बोर्ड के पत्र दिनांक 03.03.02022 के संदर्भ में, वर्ष 2020-21 के लिए एपीएआर दाखिल करने से संबंधित प्रक्रिया को पूरा करने की अंतिम तिथि को निम्नानुसार बढ़ाया गया था:


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi