कर्मचारियों को बड़ी राहत, अब हर महिने इस तारीख को मिलेगी सैलरी, निर्देश जारी, अगस्त से मिलेगा लाभ

Pooja Khodani
Published on -
employees news

लखनऊ, डेस्क रिपोर्ट। उत्तर प्रदेश सरकार ने एक तरफ सरकारी कर्मचारियों पेंशनरों के महंगाई भत्ते में 3% की वृद्धि की है वही दूसरी तरफ बिजली कर्मचारियों  ( electricity Employees) को बड़ी राहत दी है। अब बिजली विभाग के संविदाकर्मियों को हर महीने की 7 तारीख को मानदेय दे दिया जाएगा।इसका लाभ 1500 कर्मचारियों को मिलेगा।इसके लिए पॉवर कॉरपोरेशन के निर्देश पर कवायद शुरु हो गई है।

कर्मचारियों-पेंशनरों को बड़ा तोहफा, मिलेगा सातवें वेतनमान का लाभ, एरियर भी मिलेगा, खाते में बढ़कर आएगी सैलरी

दरअसल, बिजली कर्मचारियों के मानदेर में देरी को देखते हुए अब बिजली निगम ने संवदाकर्मियों को समय से मानदेय दिलाने के लिए जिम्मेदारी तय कर दी है। इसके तहत ईआरपी पोर्टल से भुगतान की व्यवस्था के साथ ही समय का भी निर्धारण कर दिया है।इसके लिए कार्यदायी फर्मों से बिल लेकर अभियंता हर महीने की 24 तारीख तक इसे इंटरप्राइज रिसोर्स प्लानिंग ERP पोर्टल पर अपलोड करेंगे। इसके बाद प्रक्रिया पूरी कर संविदाकर्मियों को 7 तारीख तक हर हाल में मानदेय दे दिया जाएगा।

Bank Holiday 2022: 7 से 18 अगस्त के बीच 9 दिन बंद रहेंगे बैंक, जल्द निपटा लें जरूरी काम

पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ने मुख्य अभियंताओं को इस संबंध में पत्र जारी किया है और संविदाकर्मियों के मानदेय भुगतान में लापरवाही करने वाले अभियंताओं व फर्मों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अगले महीने से कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा। इसके लिए सभी जोन के अभियंताओं को दिशा-निर्देश जारी किए गए है। इसमें लापरवाही करने वाली फर्मो के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

 


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News