MP Breaking News
Wed, Dec 17, 2025

दिल्ली में प्रॉपर्टी टैक्स भरने वालों को बड़ी राहत, MCD ने बढ़ाई छूट की मियाद

Written by:Vijay Choudhary
Published:
दिल्ली में प्रॉपर्टी टैक्स भरने वालों को बड़ी राहत, MCD ने बढ़ाई छूट की मियाद

अगर आप दिल्ली में प्रॉपर्टी के मालिक हैं और अब तक प्रॉपर्टी टैक्स जमा नहीं कर पाए हैं, तो घबराने की जरूरत नहीं है। दिल्ली नगर निगम (MCD) ने 10% की छूट पाने की अंतिम तारीख को बढ़ाकर 31 अगस्त, 2025 कर दिया है। पहले यह छूट 31 जुलाई तक ही मिलनी थी, लेकिन अब आपको एक और महीना मिल गया है।

एमसीडी का बड़ा फैसला: करदाताओं को मिली राहत

दिल्ली के महापौर सरदार राजा इकबाल सिंह ने बताया कि यह फैसला उन लोगों की सुविधा को ध्यान में रखकर लिया गया है जो किसी कारणवश समय पर टैक्स नहीं भर पाए। उन्होंने कहा कि इससे करदाताओं को राहत मिलेगी, टैक्स का दायरा बढ़ेगा और नगर निगम की आमदनी भी बढ़ेगी।

महापौर ने बताया कि बड़ी संख्या में लोग आगे आकर टैक्स जमा कर रहे हैं। लोगों की इस सकारात्मक प्रतिक्रिया को देखते हुए ही छूट की तारीख को एक महीने और आगे बढ़ाया गया है।

‘सुनियो योजना’ से लोग ले रहे फायदा

स्थायी समिति की अध्यक्ष सत्या शर्मा ने कहा कि ‘सुनियो योजना 2025-26’ के तहत यह छूट दी जा रही है और यह योजना काफी लोकप्रिय हो रही है। इससे करदाताओं को आर्थिक फायदा तो हो ही रहा है, साथ ही नगर निगम के राजस्व में भी अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।

उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे समय रहते अपना टैक्स जमा करें और इस छूट का पूरा फायदा उठाएं। साथ ही उन्होंने कहा कि टैक्स भरकर लोग दिल्ली के विकास में भी भागीदार बन सकते हैं।

31 अगस्त तक भरें टैक्स और पाएं 10% की छूट

यदि आप वित्त वर्ष 2025-26 के लिए अभी तक प्रॉपर्टी टैक्स जमा नहीं कर पाए हैं, तो अब आपके पास 31 अगस्त, 2025 तक का समय है। इस तारीख तक टैक्स जमा करने पर आपको 10 प्रतिशत की छूट मिलेगी।

यह छूट सिर्फ उसी समय तक मान्य है, इसलिए देर न करें और समय रहते टैक्स का भुगतान कर दें। निगम की वेबसाइट और नजदीकी जोनल ऑफिस के जरिए टैक्स जमा किया जा सकता है। नागरिकों से अपील: दिल्ली को सुंदर और व्यवस्थित बनाने में दें सहयोग नगर निगम ने कहा है कि टैक्स से मिले पैसे का उपयोग शहर के साफ-सफाई, सड़कों की मरम्मत, स्ट्रीट लाइट्स, पार्कों और दूसरी बुनियादी सुविधाओं में किया जाता है। ऐसे में हर नागरिक की जिम्मेदारी है कि वो समय पर टैक्स देकर शहर को बेहतर बनाने में योगदान दे।