नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। Pension News: रक्षा मंत्रालय के पेंशनभोगियों के लिए काम की खबर है। रक्षा मंत्रालय ने पेंशन को लेकर एक अहम अलर्ट जारी किया है।इसके तहत पेंशनभोगियों को 25 मई तक जीवन प्रमाण पत्र जमा करना होगा अन्यथा पेंशन अटक जाएगी।
MP: किसानों के लिए बड़ी खबर, इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, 1 लाख तक मिलेगा लाभ, ऐसे करें आवेदन
मंत्रालय ने आंकड़ों के अनुसार, 43,774 डिफेंस पेंशनर्स ने ऑनलाइन सिस्टम SPARSH में माइग्रेट कर लिया है, लेकिन अभी तक जीवित प्रमाण पत्र जमा नहीं किया है, ऐसे पेंशनभोगियों को तुरंत अपना वार्षिक पहचान पत्र जमा करना चाहिए। पेंशनर्स 25 मई तक जीवन प्रमाण पत्र जमा करा लें अन्यथा पेंशन रोक दी जाएगी।
MPPSC: राज्य सेवा परीक्षा 2021 पर ताजा अपडेट, आज 23 मई से फिर खुलेगी लिंक, उम्मीदवार ऐसे करें आवेदन
इन सभी पेंशनभोगियों को एसएमएस और ईमेल के माध्यम से लंबित वार्षिक पहचान के बारे में सूचित किया जा रहा है। वार्षिक पहचान को अपडेट करने के लिए पेंशनभोगियों से अनुरोध किया गया है कि वे अपने निकटतम सीएससी से संपर्क कर जीवन प्रमाण के माध्यम से अपनी वार्षिक पहचान अपडेट करवाएं।
कैसे करें ये काम
जीवन प्रमाण पत्र फेस एप डाउनलोड करके इसके जरिए भी ये काम कर सकते हैं.
हर जगह खुले कॉमन सर्विस सेंटर यानी सीएससी पर जाकर भी आप ये काम कर सकते हैं.
ऐसे पाएं जीवन प्रमाण पत्र
1 भारत भर में स्थित विभिन्न नागरिक सेवा केंद्र (सीएससी)
2 पेंशन वितरण एजेंसियों (पीडीए) का कार्यालय जैसे डाकघर, बैंक, ट्रेजरी आदि
3 इसे विंडोज पीसी/लैपटॉप या एंड्रॉइड मोबाइल पर किसी भी स्थान से।
जरूरी दस्तावेज– पेंशनर्स के पास वैलिड आधार नबंर होना चाहिए।चालू मोबाइल नबंर, जिसपर OTP आ सके।
जीवन प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे करें जनरेट
- यह पीसी/मोबाइल पर ‘जीवन प्रमाण एप्लिकेशन’ इंस्टॉल करके किया जा सकता है।
- आवेदन पत्र https://jeevanpramaan.gov.in पोर्टल से भी डाउनलोड किया जा सकता है।
- एक बार वेरिफाई होने के बाद एक प्रमाण आईडी जनरेट होगी।
- पेंशनभोगी https://jeevanpramaan.gov.in/ppouser/login लिंक पर जाकर डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं।