Pensioners Pension Update 2023 : राजस्थान के पेंशनरों के लिए महत्वपूर्ण खबर है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत जिन पेंशनरों ने अब तक भौतिक सत्यापन नहीं करवाया है वे 31 मार्च से पहले करवा लें, अन्यथा पेंशन बंद हो जाएगी। निर्धारित तिथि तक प्रमाण पत्र प्रस्तुत नहीं करने की स्थिति में पेंशन भुगतान अटक सकता है। खास बात ये है कि अब भौतिक सत्यापन बायोमैट्रिक मशीन और ओटीपी के माध्यम से किया जा रहा है, ऐसे में पेंशनर्स को सत्यापन करने में ना सिर्फ आसानी होगी बल्कि लाभ भी मिलेगा।
4 तरीके से कर सकते है प्रक्रिया पूरी
वही टोंक जिले के पेंशनर्स को भौतिक सत्यापन कराने के लिए राज्य सरकार ने डेडलाइन तय कर दी है। अब पेंशनरों को हर हाल में 31 मार्च तक भौतिक सत्यापन कराना होगा। खास बात ये है कि पेंशनर्स 4 तरह से जीवन प्रमाण पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं। पहला, पेंशन विभाग की वेबसाइट पर प्रमाणित जीवन प्रमाण पत्र अपलोड कर। दूसरा आधार नंबर से ऑथेन्टिकेटेड बायोमेट्रिक मशीन द्वारा, तीसरा जीवन प्रमाण मोबाइल ऐप द्वारा चेहरा सत्यापन तकनीक पर आधारित डिजिटल प्रमाण पत्र प्रस्तुत करके और चौथा कोष कार्यालय में व्यक्तिगत रुप से उपस्थित होकर अपना जीवन प्रमाण पत्र पेश कर सकते हैं।जिले में करीब 8 हजार पेंशनर्स है।
मोबाईल एप से ऐसे करें सत्यापन
इतना ही नहीं सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में, राज एसएसपी मोबाइल ऐप के माध्यम से भी वार्षिक भौतिक सत्यापन किया जा सकता है। प्ले स्टोर से मोबाइल ऐप को इंस्टॉल करने के बाद वार्षिक सत्यापन के आइकॉन पर क्लिक करना होगा और पीपीओ नंबर अंकित करना होगा, तत्पश्चात फेस कैप्चर पर क्लिक करना होगा। इसके बाद मोबाइल का फ्रंट कैमरा ऑन हो जाएगा, अब पेंशनर्स जिसका सत्यापन किया जाना है उसे अपनी आंखें टीमटीमनी होगी। जैसे ही पेंशनर का फेस आधार पोर्टल से सत्यापित हो जाएगा कैमरा स्वतः ही बंद हो जाएगा। अंत में सत्यापित बटन पर क्लिक करना होगा और फिर स्क्रीन पर लिखा हुआ आएगा सत्यापन सफलतापूर्वक हो गया है।
9500 नए पेंशनरों को जोड़ा जाएगा
वही राजसमंद में 9500 पेंशनरों को पेंशन योजना से जोड़ा जाएगा, इसके लिए वैरिफिकेशन होगा और अधिकारियों को तीन दिन का समय दिया गया है।इसको लेकर उपखंड स्तर पर शिविर का आयोजन किया जा रहा है। सभी ग्राम विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि आगामी 3 दिनों में सभी व्यक्तियों का पेंशन भौतिक सत्यापन करवाकर उपखंड अधिकारी कुंभलगढ़ को रिपोर्ट पेश करे।
यूपी में भी 17000 से ज्यादा खाते ब्लॉक, जल्द करें सत्यापन
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में भी आधार प्रमाणीकरण और भौतिक सत्यापन ना होने पर 17000 से अधिक पेंशनरों के खाते समाज कल्याण विभाग ने ब्लॉक कर दिए हैं, ऐसे में आधार प्रमाणीकरण नहीं कराने पर इन खातों में अगली किस्त नहीं जाएगी। अभी तक वृद्धा पेंशन के लिए एक लाख 752 लोग पंजीकृत हैं, जिसमें 80 हजार 481 लोगों का आधार प्रमाणीकरण करा लिया गया है और उनकी तीसरी किस्त भेजी जा चुकी है, लेकिन 5000 का प्रमाणीकरण शेष है।जो पेंशनधारक अब तक प्रक्रिया पूरी ना कर सका है वो समाज कल्याण विभाग के कार्यालय पर जाकर आधार प्रमाणीकरण करा सकता है।