Tue, Dec 30, 2025

पेंशनरों की पेंशन पर बड़ी अपडेट, हाई कोर्ट का अहम फैसला, जल्द भुगतान के आदेश, सचिव के वेतन पर रोक

Written by:Pooja Khodani
Published:
पेंशनरों की पेंशन पर बड़ी अपडेट, हाई कोर्ट का अहम फैसला, जल्द भुगतान के आदेश, सचिव के वेतन पर रोक

रांची, डेस्क रिपोर्ट। झारखंड राज्य परिवहन विभाग के पेंशनरों को रांची हाईकोर्ट ने बड़ी राहत दी है। झारखंड हाईकोर्ट ने नाराजगी जताते हुए राज्य के परिवहन सचिव कमल किशोर सोन के वेतन पर रोक लगा दी। कोर्ट ने कहा कि जब तक कर्मचारियों के पेंशन का भुगतान नहीं किया जाता है, तब तक उनके वेतन पर रोक रहेगी।

यह भी पढ़े..हाई कोर्ट का अहम फैसला, 3 महीने के अंदर होगा डीए एरियर का भुगतान, राज्य सरकार को दिए ये निर्देश

दरअसल, शुक्रवार को झारखंड हाई कोर्ट के जस्टिस डॉ एसएन पाठक की अदालत में राज्य परिवहन कर्मचारियों के पेंशन भुगतान को लेकर दाखिल अवमानना मामले में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान आदेश का अनुपालन नहीं होने पर हाई कोर्ट ने कड़ी नाराजगी जताई और लापरवाही बरतने पर राज्य के परिवहन सचिव केके सोन के वेतन पर रोक लगा दिया है। अदालत ने कहा कि सेवानिवृत्ति बकाया का भुगतान राज्य सरकार दान या इनाम नहीं है। जब तक कोर्ट के आदेश का पालन नहीं हो जाता है, तब तक सचिव के वेतन पर रोक रहेगी।

बता दे कि बीते दिनों हाई कोर्ट ने राज्य परिवहन कर्मचारियों को उनकी पेंशन देने का निर्देश दिया था। तब परिवहन सचिव कमल किशोर ने कोर्ट को आश्वासन दिया था कि उनका भुगतान कर दिया जाएगा। लेकिन अब तक उनका भुगतान नहीं किया। इस पर कोर्ट ने कड़ी नाराजगी जताई और उनका वेतन रोकने का निर्देश दे दिया। हाईकोर्ट ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों को भुगतान सुनिश्चित करने के लिए एक योजना तैयार करने का आदेश दिया। मामले में सुनवाई 30 सितंबर को तय की गई थी।

यह भी पढ़े..सरकारी कर्मचारियों को जल्द मिलेगा बड़ा गिफ्ट! 4% डीए वृद्धि और एरियर भुगतान पर अपडेट, जानें सरकार ने क्या कहा?

सुनवाई के दौरान प्रार्थियों की ओर से अधिवक्ता राजेंद्र कृष्णा ने कोर्ट को बताया कि झारखंड राज्य बनने के बाद परिवहन विभाग के कैडर का बंटवारा हुआ तो कई लोग बिहार से झारखंड राज्य में आ गए, उनकी सेवा परिवहन विभाग में समायोजित की गई ,अब उसमें कई लोग सेवानिवृत्त हो गए हैं। लेकिन राज्य सरकार उनके बिहार की सेवा को पूरी सेवा में नहीं जोड़ा जा रहा और न ही उन्हें पेंशन का भुगतान किया जा रहा है।जबकी 3 साल पहले ही हाई कोर्ट ने राज्य परिवहन कर्मचारियों को पेंशन भुगतान का निर्देश दिया था।लेकिन आदेश का पालन ना होने पर परिवहन विभाग के कुल 17 सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।