कर्मचारियों-शिक्षकों के सातवें वेतनमान पर अपडेट, संघ ने सीएम से की मांग, जल्द जारी हो सकती है अधिसूचना

Pooja Khodani
Updated on -
employees news

पालमपुर,डेस्क रिपोर्ट। बीते महीने हिमाचल प्रदेश में सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के सभी शिक्षकों के लिए यूजीसी के सातवें वेतनमान को मंजूरी दी गई थी। प्रदेश के सभी सरकारी कॉलेजों के लिए अधिसूचना 1 अगस्त 2022 को जारी की गयी, लेकिन अबतक हिमाचल प्रदेश के कृषि विश्वविद्यालय के शिक्षकों को इसका लाभ नहीं मिल पाया है, जिसके चलते संघ में नाराजगी बढ़ती जा रही है।

सुप्रीम कोर्ट का अहम निर्णय, कर्मचारियों-अधिकारियों को दी राहत, सरकार का आदेश रद्द, जल्द मिलेगा लाभ

हिमाचल प्रदेश के कृषि विश्‍वविद्यालय के शिक्षकों-कर्मचारियों में हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय, पालमपुर और डा. वाईएस परमार विश्वविद्यालय नौणी, सोलन के लिए यूजीसी सातवें वेतनमान की अधिसूचना जारी करने में देरी को लेकर आक्रोश पनपने लगा है। यह अधिसूचना सचिव, कृषि/बागवानी द्वारा वित्त सचिव से सहमति के बाद जारी की जाएगी।फिलहाल दोनों विश्वविद्यालयों के यूजीसी सातवें वेतनमान की अधिसूचना से संबंधित फाइलें वित्त विभाग में अटकी है।

MP: लापरवाही पर बड़ा एक्शन, पटवारी-बीएलओ समेत 12 निलंबित, 4 कर्मचारियों को नोटिस, अन्य 4 पर भी कार्रवाई

वही हिमाचल प्रदेश में जल्द विधानसभा चुनाव होने है, ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि 15 सितंबर से पहले कभी भी आदर्श आचार संहिता लागू हो सकती है। अगर आचार संहिता लागू हो गई तो मामला 3-4 महीनों तक अटक जाएगा।इसके चलते हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर से अनुरोध किया है कि इस मामले को प्राथमिकता पर देखें और संहिता की घोषणा से पहले यूजीसी सातवें वेतनमान की अधिसूचना जल्द से जल्द जारी करवाएं, ताकी कर्मचारियों-शिक्षकों को जल्द इसका लाभ मिल सके।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News