MP Breaking News
Sun, Dec 7, 2025

Bigg Boss 19 Finale: गौरव खन्ना बने बिग बॉस 19 के विजेता, ट्रॉफी के साथ जीती 50 लाख की प्राइज मनी

Written by:Ankita Chourdia
बिग बॉस 19 के ग्रैंड फिनाले में टीवी अभिनेता गौरव खन्ना ने जीत का परचम लहराया है। सलमान खान ने गौरव का हाथ उठाकर उन्हें विजेता घोषित किया, जबकि फरहाना भट्ट पहली रनर-अप रहीं। गौरव को ट्रॉफी के साथ 50 लाख रुपये की इनामी राशि मिली है।
Bigg Boss 19 Finale: गौरव खन्ना बने बिग बॉस 19 के विजेता, ट्रॉफी के साथ जीती 50 लाख की प्राइज मनी

टीवी के लोकप्रिय रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ का सफर आखिरकार खत्म हो गया है और इस सीजन को अपना विजेता मिल गया है। मशहूर टेलीविजन अभिनेता गौरव खन्ना ने बिग बॉस 19 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। ग्रैंड फिनाले के मंच पर शो के होस्ट सलमान खान ने गौरव खन्ना का हाथ उठाकर उन्हें विजेता घोषित किया। जीत की ट्रॉफी के साथ-साथ गौरव को 50 लाख रुपये की प्राइज मनी भी दी गई है।

इस सीजन के फिनाले में मुकाबला काफी कड़ा था। गौरव खन्ना ने फरहाना भट्ट और प्रणीत मोरे को पीछे छोड़ते हुए यह खिताब हासिल किया। शो में फरहाना भट्ट पहली रनर-अप बनकर उभरीं, जबकि प्रणीत मोरे ने सेकंड रनर-अप के तौर पर अपना सफर समाप्त किया।

शांत स्वभाव बना सबसे बड़ी ताकत

गौरव खन्ना का बिग बॉस के घर में सफर उतार-चढ़ाव भरा रहा। 43 वर्षीय अभिनेता ने घर के अंदर तीन महीने से अधिक का समय बिताया। शुरुआत में उन्हें क्रिटिक्स और अन्य प्रतियोगियों द्वारा वेरी इनएक्टिव’ या इनविजिबल’ कहा गया था। कई लोगों ने उन पर खेल में एक्टिव न होने का आरोप लगाया था, लेकिन गौरव ने अपनी स्ट्रेटजी नहीं बदली।

धीरे-धीरे उनका शांत और विवादों से दूर रहने वाला स्वभाव ही उनकी सबसे बड़ी ताकत बन गया। उन्होंने घर के अंदर के शोर-शराबे और झगड़ों के बीच अपनी गरिमा बनाए रखी। टिकट टू फिनाले जैसे महत्वपूर्ण टास्क के दौरान उनकी तेज़ बुद्धि और मृदुल के साथ उनके बॉन्ड ने उन्हें खेल में आगे बढ़ाया। इन्हीं खूबियों ने उन्हें साइडलाइन से निकालकर टॉप कंटेंडर की श्रेणी में ला खड़ा किया।

‘सुपरस्टार ऑफ टीवी’ का मिला खिताब

शो के दौरान गौरव को कई बार फरहाना, तान्या और अमाल जैसे प्रतियोगियों से दबाव का सामना करना पड़ा। इसके बावजूद, उन्होंने अपना संयम नहीं खोया और अपनी परिपक्वता से दर्शकों का दिल जीता। उन्होंने अपने ऊपर लगे ‘बैक-फुट किंग’ के ठप्पे को मिटाते हुए एक स्थिर खेल दिखाया।

ग्रैंड फिनाले के दौरान होस्ट सलमान खान ने भी गौरव की तारीफ की। सलमान ने उनके सम्मानजनक व्यवहार और पूरे सीजन में उनके व्यक्तित्व में आए बदलाव की सराहना की। सलमान ने उन्हें ‘सुपरस्टार ऑफ टीवी’ कहकर संबोधित किया। अंत में, गौरव का धैर्य और शांत स्वभाव उन प्रतियोगियों पर भारी पड़ा जो ज्यादा आक्रामक और तेज-तर्रार थे। इसी संयम ने उन्हें बिग बॉस 19 का विजेता बना दिया।