MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

Serial Kisser Arrested : बिहार का ‘सीरियल किसर’ गिरफ्तार, महिलाओं से छेड़खानी और चोरी की वारदातों का पर्दाफाश

Written by:Shruty Kushwaha
Published:
Last Updated:
Serial Kisser Arrested : बिहार का ‘सीरियल किसर’ गिरफ्तार, महिलाओं से छेड़खानी और चोरी की वारदातों का पर्दाफाश

Bihar Serial Kisser Arrested :  बिहार का सीरियल किलर (Serial killer) गिरफ्तार हो गया है। इनके पूरे गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। गिरोह में शामिल लोग महिलाओं से छेड़छाड़ करते थे और रात में चोरी भी किया करते थे। गैंग के लीडर की पहचान मो.अकरम के रूप में हुई है और उसके साथ चार और लोगों को पकड़ा गया है। पुलिस ने जमुई जिले के महिसौढ़ी बाबू टोला में छापेमारी कर चोरी का सामान भी बरामद किया है।

ये है मामला

दरअसल पिछले दिनों बिहार के जमुई का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसने सभी को अचरज में डाल दिया। यहां सदर अस्पताल में एक महिला के साथ हुआ ये हादसा काफी चर्चाओं में रहा और उसका वीडियो भी वायरल हुआ। वीडियो में दिखाई देता है कि एक महिला मोबाइल फोन पर किसी से बात कर रही है, तभी पीछे से एक युवक आता है और महिला को पकड़कर जबरदस्ती उसे किस करने लगता है। इस दौरान महिला खुद को छुड़ाने का भरसक प्रयास करती है, लेकिन युवक ने उसे इतनी ज़ोर से पकड़ा है कि वो काफी देर तक इसमें कामयाब नहीं हो पाती। आखिरकार वो किसी तरह युवक को झटकती है और तभी आरोपी भाग जाता है। रिपोर्ट्स के मुताबित ये महिला अस्पताल में कार्यरत एक स्वास्थ्यकर्मी थी जिसे दिनदहाड़े एक युवक ने जबरन किस कर लिया। बाद में महिला ने मामले की शिकायत पुलिस में की और पुलिस ने अज्ञात युवक के खिलाफ FIR दर्ज की थी।

गिरोह के सरगना ने कबूला जुर्म

अब इस मामले का खुलासा करते हुए अब पुलिस ने पूरे गिरोह का पर्दाफाश किया है और पता चला है कि ये गिरोह न सिर्फ महिलाओं से छेड़खानी करता था, बल्कि चोरी की वारदातों को भी अंजाम देता था। गिरोह के लीडर मो. अकरम महिसौढ़ी का रहने वाला है और उसने पुलिस के सामने कई वारदातों की बात स्वीकारी है। उसने बताया कि वो पहले भी कई महिलाओं को जबरदस्ती किस किया है लेकिन उन्होने शर्मिंदगी के कारण के कारण इसकी रिपोर्ट नहीं दर्ज कराई। पुलिस अब गिरोह के अन्य सदस्यों से भी पूछताछ कर रही है।