Bill Gates met PM: दुनिया में आ रहे बड़े बदलावों को लेकर साथ ही स्थापित हो रहे AI के दौर को लेकर आज प्रधानमंत्री मोदी और माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स की मुलकात हुई है। दोनों के बीच इस दौरान कई और बदलाव व भविष्य की जरूरतों पर चर्चा हुई। दरअसल बिल गेट्स भारत दौरे पर हैं। जिसके चलते दोनों के बीच दिल्ली में यह मुलाकात हुई है।
It is always inspiring to meet with @narendramodi and there was a lot to discuss. We talked about AI for public good; DPI; women-led development; innovation in agriculture, health, and climate adaptation; and how we can take lessons from India to the world. @PMOIndia pic.twitter.com/Y3REO67gxP
— Bill Gates (@BillGates) February 29, 2024
बिल गेट्स ने अपने सोशल मीडिया हैंडल X पर दी जानकारी:
जानकारी के अनुसार इस मुलाकात के बारे में बिल गेट्स ने अपने सोशल मीडिया हैंडल X पर जानकारी देते हुए लिखा है की, “प्रधानमंत्री मोदी से मिलना हमेशा प्रेरणादायक होता है। उनके साथ चर्चा करने के लिए बहुत कुछ था। हमने, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), वूमन-लेड डेवलपमेंट, DPI (इनकम), एग्रीकल्चर, हेल्थ और क्लाइमेट एडॉप्टेशन में इनोवेशन और ‘दुनिया भारत से क्या सीख सकता है’ पर चर्चा की।”
A wonderful meeting indeed! Always a delight to discuss sectors which will make our planet better and empower millions of people across the globe. @BillGates https://t.co/IKFM7lEMOX
— Narendra Modi (@narendramodi) February 29, 2024
क्या बोल पीएम मोदी ?
जबकि इस मुलाकात को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल X पर जानकारी दी। दरअसल इस दौरान प्रधानमंत्री ने बिल गेट्स की गई मुलाकात को ‘वंडरफुल’ बताया। इसकी जानकारी देते हुए उन्होंने लिखा की, “हमेसा उन सेक्टर के बारे में चर्चा करने में खुशी होती है, जो हमारे प्लानेट के हित में हैं और दुनिया भर में लाखों लोगों को सशक्त बनाने वाले हैं।”