BJP Appointed Election In Charge in 4 states : देश के चार राज्यों में इसी वर्ष के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं। मध्य प्रदेश को छोड़कर बाकी सभी राज्यों में कांग्रेस और दूसरे दलों की सरकार है। इसे लेकर भाजपा ने शुक्रवार (7 जुलाई) को चुनाव प्रभारियों की नियुक्ति की घोषणा की हैं। बता दें कि प्रह्लाद जोशी को राजस्थान, केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव को मध्य प्रदेश, ओपी माथुर को छत्तीसगढ़ और प्रकाश जावडेकर को तेलंगाना की जिम्मेदारी सौंपी है।
इस प्रकार है सह प्रभारी की सूची
इनके साथ सहप्रभारियों को भी नियुक्त किया है। मध्यप्रदेश में भूपेंद्र यादव चुनाव प्रभारी और अश्वनी वैष्णव सह प्रभारी तो तेलंगाना में प्रकाश जावड़ेकर चुनाव प्रभारी सुनील बंसल सह प्रभारी के तौर पर नियुक्त किए गए हैं।