नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Kejriwal) और नेता राजेंद्र पाल गौतम (Rajendra Pal Gautam) पर देवी देवताओं के अपमान की शिकायत दर्ज की गई है। इसकी शिकायत बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने दर्ज करवाई है। उनका कहना है कि चुनाव आते हैं तो केजरीवाल हनुमान चालीसा पड़ने लगते हैं । गुजरात जाने पर श्री कृष्ण का जाप करते हैं और दिल्ली में उनके मंत्रियों का कहना है कि वह हिंदू देवी देवताओं को नहीं मानते।
बीजेपी की ओर से सभी धर्मों का सम्मान करने वाले केजरीवाल को 24 घंटे का अल्टीमेटम देकर गौतम को बर्खास्त करने की मांग की गई है। बीजेपी का कहना है कि केजरीवाल के मंत्री ने जो शब्द उपयोग किए हैं वह असंवैधानिक होने के साथ समाज की सद्भावना के खिलाफ भी है। अभी हमने शिकायत दर्ज की है लेकिन आगे हम आंदोलन भी करेंगे।
नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि केजरीवाल सरकार का शिक्षा मॉडल पूरी तरीके से फेल है। इस वीडियो को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने भी ट्विटर वॉल पर शेयर किया है।
Must Read- Garlic Benefits : रोजाना सुबह खाली पेट खाए लहसुन, इन बीमारियों से रहेंगे कोसों दूर, जानें फायदे
इस मामले में बीजेपी के नेताओं का कहना है कि आम आदमी पार्टी दोगलापन करती है। जहां चुनाव होता है वहां जय श्री राम और जय श्री कृष्ण करने लगते हैं। लेकिन जहां सत्ता होती है वहां पर हिंदू देवी देवताओं का अपमान किया जाता है।
कोई भी धर्म यह नही सिखाता कि किसी दूसरे धर्म का अपमान किया जाए।
आज AAP के कैबिनेट मंत्री द्वारा हिन्दू देवी-देवताओं को अपमानित करने के विरुद्ध संसद मार्ग थाने में @DCPNewDelhi से मिलकर शिकायत दर्ज कराई।@ArvindKejriwal में यदि जरा सी भी शर्म है तो वे उन्हें तुरंत बर्खास्त करें! pic.twitter.com/z4jC9r3NSa
— Adesh Gupta (@adeshguptabjp) October 7, 2022
बीजेपी नेताओं की ओर से जो वीडियो शेयर किया गया है उसमें राजेंद्र पाल गौतम बौद्ध संत के साथ मंच पर मौजूद है और बोल रहे हैं कि मैं ब्रह्मा, विष्णु, महेश को ईश्वर नहीं मानूंगा। राम और कृष्ण को ईश्वर नहीं मानूंगा, गौरी, गणपती हिंदू धर्म के किसी भी देवता को नहीं मानूंगा और ना ही उन्हें पूजूंगा। बता दें कि दिल्ली के करोल बाग के अंबेडकर भवन में विजयादशमी के मौके पर एक कार्यक्रम में राजेंद्र गौतम ने ये शपथ ली है।