MP Breaking News
Fri, Dec 19, 2025

हरियाणा में भाजपा नेता के बेटे की चाकू मारकर हत्या, कांग्रेस बोली- बेलगाम हो गया माफिया राज

Written by:Mini Pandey
Published:
सफीदों थाने के प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि विकास को किसी ने घटनास्थल पर बुलाया था।
हरियाणा में भाजपा नेता के बेटे की चाकू मारकर हत्या, कांग्रेस बोली- बेलगाम हो गया माफिया राज

हरियाणा के जींद जिले के सफीदों इलाके में गुरुवार शाम अज्ञात हमलावरों ने एक निजी अस्पताल के संचालक और भाजपा नेता के बेटे विकास की चाकू मारकर हत्या कर दी। हमले में विकास के साथ मौजूद दो अन्य लोग भी घायल हुए हैं। पुलिस के अनुसार, हमलावरों ने विकास को घेरकर उन पर कई बार चाकू से वार किया जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

सफीदों थाने के प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि विकास को किसी ने घटनास्थल पर बुलाया था। हत्या के पीछे की वजह और पेशेवर दुश्मनी की संभावना की जांच की जा रही है। विकास के परिजनों का दावा है कि उनकी हत्या एक साजिश के तहत की गई और उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। परिवार ने हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए प्रशासन को एक दिन का समय दिया है, अन्यथा सड़क जाम करने की चेतावनी दी है।

कानून व्यवस्था को लेकर सियासी तनाव

इस घटना ने हरियाणा में कानून व्यवस्था को लेकर सियासी तनाव बढ़ा दिया है। विपक्षी दल कांग्रेस ने नायब सिंह सैनी सरकार पर निशाना साधते हुए इसे बेलगाम माफिया राज करार दिया। कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने सोशल मीडिया पर कहा कि प्रदेश में कानून का राज खत्म हो चुका है और लोग भय के साए में जीने को मजबूर हैं।

अपराधियों और माफिया का आतंक

सुरजेवाला ने सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि अपराधियों और माफिया का आतंक इतना बढ़ गया है कि अब भाजपा से जुड़े लोग भी सुरक्षित नहीं हैं। पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है और जल्द ही दोषियों को पकड़ने का दावा किया है। इस मामले की सोशल मीडिया पर भी खूब चर्चा हो रही है और लोग कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे हैं।