नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। आगामी विधानसभा चुनाव 2022 (upcoming assembly elections 2022) से पहले देशभर की राजनीति मेंं हलचल जारी है और इस्तीफों का सिलसिला तेजी से चल रहा है। इसी कड़ी में एक तरफ यूपी में एक और बीजेपी विधायक जितेंद्र वर्मा (BJP MLA Jitendra Verma) ने इस्तीफा दे दिया है, वही दूसरी तरफ गोवा के पूर्व उप मुख्यमंत्री दयानंद नार्वेकर ने भी आप छोड़ दी है।आगामी चुनाव से पहले यह बीजेपी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।हाल ही में इससे पहले भी कई अन्य विधायकों ने पार्टी छोड़ी है। उनके अलावा 3 मंत्रियों ने भी योगी कैबिनेट से इस्तीफा दिया।
GOOD NEWS: कर्मचारियों को अब ऐसे मिलेगी हर महीने पेंशन की राशि, जानें ताजा अपडेट
आगरा के फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी विधायक जितेंद्र वर्मा ने रविवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया और वे सपा में शामिल हो गए है।भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह को भेजे गए पत्र में जितेंद्र वर्मा ने लिखा है कि मैं भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं। कृपया स्वीकार करने का कष्ट करें। अपने दो लाइन के पत्र में वर्मा ने इसके अलावा कुछ नहीं लिखा है।हालांकि उन्होने बयान जारी कर कहा कि अब वे अखिलेश यादव को मजबूत करने के लिए काम करेंगे। बीजेपी के दोहरे मानदंड हैं। एक तरफ पार्टी बातें युवाओं की करती है पर उनके चुनाव क्षेत्र में टिकट 75 साल के बुजुर्ग को दे दिया।
सरकारी नौकरी 2022: इन पदों पर बिना परीक्षा के नौकरी, लास्ट डेट नजदीक, 2 लाख सैलरी
इसके अलावा गोवा विधानसभा चुनाव (Goa Assembly Elections 2022) से पहले आम आदमी पार्टी को भी बड़ा झटका लगा है। पूर्व उपमुख्यमंत्री दयानंद नार्वेकर (Dayanand Narvekar) ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है और उन्होंने निर्दलीय लड़ने का ऐलान किया है। दयानंद नार्वेकर के इस्तीफे को चुनाव से पहले आप के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है, क्योंकि नार्वेकर राज्य में आम आदमी पार्टी का बड़ा चेहरा थे।नार्वेकर ने अक्टूबर 2021 में आम आदमी पार्टी ज्वाइन की थी।