MP Breaking News
Fri, Dec 19, 2025

’35 साल में कांग्रेस को मिला सबसे अधिक वोट शेयर’, कांग्रेस के वोट चोरी के आरोपों का भाजपा का जवाब

Written by:Mini Pandey
Published:
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सीआर केसवन और नेता प्रदीप भंडारी ने भी राहुल गांधी के आरोपों को खारिज किया। केसवन ने कहा कि कांग्रेस का वोट शेयर या तो स्थिर रहा या बढ़ा है, फिर वोट चोरी का दावा कैसे सही हो सकता है?
’35 साल में कांग्रेस को मिला सबसे अधिक वोट शेयर’, कांग्रेस के वोट चोरी के आरोपों का भाजपा का जवाब

भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस के वोट चोरी के आरोपों का जोरदार खंडन किया है। बीजेपी के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस और उसके सहयोगियों को पिछले 35 वर्षों में सबसे अधिक वोट शेयर प्राप्त हुआ है। उन्होंने ट्वीट कर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि शायद उन्हें इस तथ्य की जानकारी नहीं दी गई। बीजेपी ने दावा किया कि कांग्रेस के आरोप निराधार हैं और यह केवल संवैधानिक संस्थानों को बदनाम करने की कोशिश है।

राहुल गांधी ने हाल ही में चुनाव आयोग के आंकड़ों का हवाला देते हुए 2024 के लोकसभा चुनाव में मतदाता सूची में बड़े पैमाने पर हेरफेर का आरोप लगाया था। उन्होंने दावा किया कि डुप्लिकेट नाम और एक से अधिक मतदान जैसे मामले सामने आए हैं और चुनाव आयोग पर बीजेपी के साथ मिलीभगत का आरोप लगाया। जवाब में चुनाव आयोग ने इन आरोपों को खारिज करते हुए इसे भ्रामक और निराधार बताया। आयोग ने राहुल गांधी से शपथ पत्र के साथ साक्ष्य प्रस्तुत करने को कहा है, अन्यथा उनके दावों को अमान्य माना जाएगा।

आरोपों को किया खारिज

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सीआर केसवन और नेता प्रदीप भंडारी ने भी राहुल गांधी के आरोपों को खारिज किया। केसवन ने कहा कि कांग्रेस का वोट शेयर या तो स्थिर रहा या बढ़ा है, फिर वोट चोरी का दावा कैसे सही हो सकता है? भंडारी ने आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि 1989 के बाद से कांग्रेस और उसके सहयोगियों का वोट शेयर 39% से बढ़कर 41% हो गया है। बीजेपी नेताओं ने सवाल उठाया कि अगर वोट चोरी हुई तो कांग्रेस का वोट शेयर कैसे बढ़ा?

मतदाता सूची से हटाया नाम

कांग्रेस ने बीजेपी पर विपक्षी समर्थकों के नाम मतदाता सूची से हटाने और फर्जी या डुप्लिकेट मतदाताओं को जोड़ने का आरोप लगाया है। पार्टी ने कर्नाटक के महादेवपुरा निर्वाचन क्षेत्र में एक लाख से अधिक फर्जी वोट जोड़े जाने का दावा किया, जिससे बीजेपी को जीत मिली। कांग्रेस का कहना है कि वह इन आरोपों को जनता के सामने लाकर चुनाव आयोग की विश्वसनीयता को उजागर करना चाहती है और देश के संवैधानिक ढांचे की रक्षा के लिए समर्थन जुटा रही है।