MP Breaking News
Wed, Dec 17, 2025

स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण के दौरान जगदीश टाइटलर की मौजूदगी पर हंगामा, भाजपा ने राहुल गांधी को घेरा

Written by:Mini Pandey
Published:
यह विवाद स्वतंत्रता दिवस के दिन कांग्रेस और बीजेपी के बीच तनाव को और बढ़ा रहा है। दोनों दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है, जिसमें ऐतिहासिक घटनाओं को लेकर एक-दूसरे पर निशाना साधा जा रहा है।
स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण के दौरान जगदीश टाइटलर की मौजूदगी पर हंगामा, भाजपा ने राहुल गांधी को घेरा

भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला है। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कांग्रेस मुख्यालय में ध्वजारोहण समारोह के दौरान 1984 के सिख दंगों के आरोपी जगदीश टाइटलर की मौजूदगी को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस को घेरा। बीजेपी नेताओं ने इस घटना को कांग्रेस की षड्यंत्र और देशद्रोह की विरासत का प्रतीक बताया।

बीजेपी नेता अमित मालवीय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “जगदीश टाइटलर, जिन्होंने राजीव गांधी के इशारे पर सिखों पर नरसंहार किया, एक बार फिर राहुल गांधी के साथ कांग्रेस मुख्यालय में दिखे। कुछ दाग कितने भी समय बीतने पर नहीं धुलते। गांधी परिवार इसका कोई पश्चाताप भी नहीं करता।” बीजेपी नेता राधिका खेड़ा ने भी कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी ने लाल किले के पारंपरिक आयोजन में हिस्सा नहीं लिया, लेकिन टाइटलर जैसे 1984 के दंगों के आरोपी के साथ कांग्रेस मुख्यालय में ध्वज फहराया।

बीजेपी पर पलटवार

कांग्रेस ने इन आरोपों का जवाब देते हुए बीजेपी पर पलटवार किया। कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने कहा, “जगदीश टाइटलर को दोषी नहीं ठहराया गया है, लेकिन बिल्किस बानो के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने वाले और उनकी दो साल की बेटी की हत्या करने वाले दोषियों को नरेंद्र मोदी ने 2022 के विधानसभा चुनाव में रिहा करवाया और प्रचार के लिए इस्तेमाल किया। यह भयावह है।” उन्होंने बीजेपी नेता अमित मालवीय को चुप रहने की सलाह दी।

आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला

यह विवाद स्वतंत्रता दिवस के दिन कांग्रेस और बीजेपी के बीच तनाव को और बढ़ा रहा है। दोनों दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है, जिसमें ऐतिहासिक घटनाओं को लेकर एक-दूसरे पर निशाना साधा जा रहा है। इस घटनाक्रम ने एक बार फिर 1984 के सिख दंगों और अन्य विवादित मुद्दों को राजनीतिक चर्चा के केंद्र में ला दिया है।