MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

ग्लोबल अय्यप्पा संगमम पर छिड़ा संग्राम; पिनराई विजयन और एमके स्टालिन को निमंत्रण, भाजपा क्यों करने लगी विरोध

Written by:Mini Pandey
Published:
ग्लोबल अय्यप्पा संगमम का आयोजन अगले महीने पंपा में त्रावणकोर देवास्वम बोर्ड और केरल सरकार के सहयोग से 20 सितंबर को होगा।
ग्लोबल अय्यप्पा संगमम पर छिड़ा संग्राम; पिनराई विजयन और एमके स्टालिन को निमंत्रण, भाजपा क्यों करने लगी विरोध

केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के ग्लोबल अय्यप्पा संगमम में हिस्सा लेने पर भारतीय जनता पार्टी ने कड़ा विरोध जताया है। भाजपा के राज्य अध्यक्ष राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि दोनों नेताओं ने हिंदुओं, उनकी आस्था और सबरीमाला के प्रति अपमान किया है। उन्होंने मांग की है कि यदि विजयन और स्टालिन इस आयोजन में शामिल होना चाहते हैं तो उन्हें पहले हिंदुओं और अय्यप्पा भक्तों से माफी मांगनी होगी।

चंद्रशेखर ने अपने फेसबुक पोस्ट में विजयन पर सबरीमाला के पवित्र परंपराओं का उल्लंघन करने और अय्यप्पा भक्तों के खिलाफ पुलिस हिंसा करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि विजयन ने कई भक्तों को जेल में डाला और उनके खिलाफ मामले दर्ज किए। वहीं, स्टालिन और उनके बेटे उदयनिधि पर हिंदू धर्म को वायरस कहकर अपमानित करने का आरोप लगाया। चंद्रशेखर ने इसे हिंदुओं की स्मृति में गहराई से अंकित बताया, जिसे न भुलाया जाएगा और न ही माफ किया जाएगा।

त्रावणकोर देवास्वम बोर्ड

ग्लोबल अय्यप्पा संगमम का आयोजन अगले महीने पंपा में त्रावणकोर देवास्वम बोर्ड और केरल सरकार के सहयोग से 20 सितंबर को होगा। देवास्वम मंत्री वीएन वसावन ने चेन्नई में स्टालिन से मुलाकात कर उन्हें इस आयोजन में आमंत्रित किया। चंद्रशेखर ने इसे चुनाव से पहले का नाटक और लोगों को मूर्ख बनाने की रणनीति करार दिया।

उदयनिधि बिना माफी मांगे

चंद्रशेखर ने चेतावनी दी कि यदि विजयन, स्टालिन या उदयनिधि बिना माफी मांगे इस आयोजन में शामिल होते हैं, तो भाजपा के कार्यकर्ता इसका विरोध करेंगे। उन्होंने कहा कि विजयन को भक्तों के खिलाफ दर्ज मामले वापस लेने और सबरीमाला की परंपराओं का उल्लंघन करने के लिए भगवान अय्यप्पा से क्षमा मांगनी होगी। स्टालिन और उदयनिधि को भी हिंदुओं से माफी मांगनी होगी। चंद्रशेखर ने कहा, “भाजपा किसी को भी हिंदुओं की आस्था का अपमान करने की इजाजत नहीं देगी।”