MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

INS Ranvir में ब्लास्ट, Indian Navy के तीन जवान शहीद, जांच के आदेश

Written by:Atul Saxena
Published:
Last Updated:
INS Ranvir में ब्लास्ट, Indian Navy के तीन जवान शहीद, जांच के आदेश

मुंबई, डेस्क रिपोर्ट। भारतीय नौसेना के जहाँ INS Ranvir में मंगलवार को ब्लास्ट होने से भारतीय नौसेना (Indian Navy) के तीन जवान शहीद हो गए जबकि कुछ अन्य के घायल होने की खबर है। नौसेना के बयान के मुताबिक युद्धपोत INS Ranvir पूर्वी नौसेना कमान से क्रॉस कोस्ट अभियान की तैनाती था जो जल्दी ही बेस पोर्ट पर लौटने वाला था।

नौसेना के अनुसार ब्लास्ट में तीन जवान शहीद हो गए, चालक दल ने तुरंत प्रतिक्रिया दी और स्थिति को नियंत्रण में किया। फ़िलहाल INS Ranvir में हुए ब्लास्ट में कितना नुक्सान हुआ है और ब्लास्ट कैसे हुआ इसके लिए जाँच के आदेश यानि बोर्ड और इन्क्वारी के आदेश हो गए हैं।

ये भी पढ़ें – प्रदेश में आईपीएस अधिकारियों के तबादले

समाचार एजेंसी ANI के अनुसार मुंबई नौसैन्य डॉकयार्ड में एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना में INS Ranvir में एक आंतरिक कक्ष में विस्फोट के कारण नौसेना के तीन कर्मियों की मौत हो गई।