MP Breaking News
Mon, Dec 22, 2025

चक्रव्यूह में फंसे कृष्ण : नीतीश भारद्वाज ने लगाया पत्नी पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप, शिकायत दर्ज़

Written by:Rishabh Namdev
Published:
Last Updated:
चक्रव्यूह में फंसे कृष्ण : नीतीश भारद्वाज ने लगाया पत्नी पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप, शिकायत दर्ज़

लेकिन क्या हो जब समस्या में स्वयं श्री कृष्ण फसे हों, तब उनकी समस्या का हल करने कौन आएगा। यहां हम श्री कृष्ण यानी नीतीश की रील लाइफ नहीं रियल लाइफ की बात कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार नीतीश इन दोनों मानसिक प्रताड़ना से परेशान है और यह प्रताड़ना उन्हें कोई और नहीं उनकी आईएएस पत्नी स्मिता भारद्वाज दे रही हैं ऐसा कहना है नीतीश का।

Nitish dt. 14-02-2024

आपको बता दें नीतीश की पत्नी स्मिता भारद्वाज एक आईएएस अधिकारी हैं। और अस्मिता के खिलाफ नीतीश ने भोपाल में बाकायदा मानसिक प्रताड़ना की शिकायत पत्नी के खिलाफ दर्ज कराई है। मामले की जांच एडिशनल डीसीपी शालिनी दीक्षित करेंगी।

आपको बता दें स्मिता इस वक्त राज्य मानवाधिकार आयोग में कार्यरत हैं। इस मामले में भोपाल कमिश्नर हरिनारायण चारी का कहना है कि सभी तथ्यों पर जांच चल रही है।